ETV Bharat / city

प्रदेश में 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को मिली मंजूरी - jaipur news

प्रदेश में सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी की गई है. इसके तहत 59 ग्राम पंचायतों में नवीन ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किया गया है.

जयपुर की खबर, राजस्थान की खबर, jaipur news,  rajasthan news, ग्राम सेवा सहकारी समिति, राज्यपाल कलराज मिश्र, village service cooperative society, governor kalraj mishra
सहकारी समितियों के गठन को मिली मंजूरी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 6:04 PM IST

जयपुर. राज्य में 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी कर दी गई है. 17 जिलों की 59 ग्राम पंचायतों में इन नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया गया है. इससे करीब 30 हजार किसान इन सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़ चुके हैं. यह जानकारी सहकारिता रजिस्टार मुक्तानंद अग्रवाल ने दी.

उन्होंने बताया कि राज्य कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम सेवा सहकारी समिति हो. इस लक्ष्य की ओर विभाग द्वारा निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं. इन नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियोंं के गठन से किसानों को उनकी ग्राम पंचायत में ही ऋण सुविधा, खाद बीज, ई-मित्र की सुविधा जैसी अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी.

यह भी पढ़ें: हवाई यात्रा करने से पहले जान लें Flight की स्थिति...नहीं तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा

रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में 8, बांसवाड़ा और जयपुर में 7-7, चूरू में 6, टोंक में 5, सिरोही और बूंदी में 4-4, बाड़मेर, राजसमंद और नागौर में 3-3, बीकानेर और चितौड़गढ़ में 2-2, सीकर, जालोर, अजमेर, अलवर तथा झुंझुनू में एक-एक नई ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: भाजपा को सता रहा बगावत का डर...कई वार्डों में नाम तय लेकिन घोषणा नहीं

अग्रवाल ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के बन जाने से ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के ढांचे का विस्तार होगा. आम लोगों को सहकारी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का फायदा मिलेगा. साथ ही सहकारिता समिति से जुड़े सदस्य किसानों को समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा.

जयपुर. राज्य में 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी कर दी गई है. 17 जिलों की 59 ग्राम पंचायतों में इन नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया गया है. इससे करीब 30 हजार किसान इन सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़ चुके हैं. यह जानकारी सहकारिता रजिस्टार मुक्तानंद अग्रवाल ने दी.

उन्होंने बताया कि राज्य कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम सेवा सहकारी समिति हो. इस लक्ष्य की ओर विभाग द्वारा निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं. इन नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियोंं के गठन से किसानों को उनकी ग्राम पंचायत में ही ऋण सुविधा, खाद बीज, ई-मित्र की सुविधा जैसी अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी.

यह भी पढ़ें: हवाई यात्रा करने से पहले जान लें Flight की स्थिति...नहीं तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा

रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में 8, बांसवाड़ा और जयपुर में 7-7, चूरू में 6, टोंक में 5, सिरोही और बूंदी में 4-4, बाड़मेर, राजसमंद और नागौर में 3-3, बीकानेर और चितौड़गढ़ में 2-2, सीकर, जालोर, अजमेर, अलवर तथा झुंझुनू में एक-एक नई ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: भाजपा को सता रहा बगावत का डर...कई वार्डों में नाम तय लेकिन घोषणा नहीं

अग्रवाल ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के बन जाने से ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के ढांचे का विस्तार होगा. आम लोगों को सहकारी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का फायदा मिलेगा. साथ ही सहकारिता समिति से जुड़े सदस्य किसानों को समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.