जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट को 6 नए न्यायाधीश मिल गए हैं. राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार देर रात इनके नियुक्ति वारंट जारी कर दिए गए हैं. न्यायिक कोटे से हाईकोर्ट न्यायाधीश बनने वालों में देवेन्द्र कच्छावा, सतीश कुमार शर्मा, प्रभा शर्मा, मनोज कुमार व्यास, रामेश्वर व्यास और चन्द्र कुमार सोनगरा शामिल हैं. नए न्यायाधीश जल्द ही हाईकोर्ट न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 50 पद स्वीकृत हैं. जबकि फिलहाल सिर्फ 21 न्यायाधीश ही पदासीन हैं. खाली चल रहे 29 पदों को भरने की लंबे समय से मांग की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत 23 जनवरी को न्यायिक कोटे के इन 6 अधिकारियों के साथ ही वकील कोटे से भी एक नाम की हाईकोर्ट जज बनाने को लेकर केंद्र सरकार को अपनी सिफारिश भेजी थी.
पढ़ें- राजस्थान रा वीर : मारवाड़ के एकमात्र बारवटिया सिरदार जो पुरूष सती के रूप में भी हुए प्रसिद्ध...
हालांकि, राष्ट्रपति भवन से फिलहाल न्यायिक कोटे के इन अधिकारियों को ही हाईकोर्ट जज नियुक्त करने के नियुक्ति वारंट जारी हुए हैं. इनके शपथ लेने के बाद भी हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 23 पद खाली रहेंगे.