ETV Bharat / city

जयपुरः संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक पद पर 588 अभ्यर्थियों की नियुक्ति

संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए 588 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयन के बाद टीएसपी क्षेत्र और नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए विभिन्न विषयों में नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
वरिष्ठ अध्यापक पद पर 588 अभ्यर्थियों की नियुक्ति
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 2:43 AM IST

जयपुर. संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए 588 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयन के बाद टीएसपी क्षेत्र और नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए विभिन्न विषयों में नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.

संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक पदों की नियुक्ति का दौर जारी है. इस क्रम में मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयन के बाद 588 अभ्यर्थियों को वरिष्ठ अध्यापक पद पर नियुक्ति दी गई. इस संबंध में संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि मंगलवार को 262 अभ्यर्थियों को वरिष्ठ अध्यापक पद पर नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं. इसी महीने विभाग द्वारा कुल 588 वरिष्ठ अध्यापक पदों पर नियुक्ति के आदेश प्रसारित किए गए हैं.

संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री ने नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद कहा कि नवनियुक्त अध्यापकों से उम्मीद है कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कर, विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयन के बाद टीएसपी क्षेत्र और नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं. जिनमें वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी टीएसपी क्षेत्र के लिए 7 पद पर नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 84 पद पर कुल 91 पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ेंः कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के भी नामांकन हुए निरस्त, अब 1330 उम्मीदवार मैदान में

इसी तरह वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान टीएसपी क्षेत्र के लिए 8 पद पर और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 85 पद पर कुल 93 पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं. जबकि वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान टीएसपी क्षेत्र के लिए 4 पद पर और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 74 पद पर कुल 78 पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.

इससे पहले विभाग बना 10 अक्टूबर 2020 को वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत टीएसपी क्षेत्र के लिए 14 पद पर और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 181 पद पर कुल 195 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किए गए. इसी तरह 19 अक्टूबर 2020 को वरिष्ठ अध्यापक गणित टीएसपी क्षेत्र के लिए 10 पद और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 121 पद पर 131 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है.

जयपुर. संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए 588 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयन के बाद टीएसपी क्षेत्र और नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए विभिन्न विषयों में नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.

संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक पदों की नियुक्ति का दौर जारी है. इस क्रम में मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयन के बाद 588 अभ्यर्थियों को वरिष्ठ अध्यापक पद पर नियुक्ति दी गई. इस संबंध में संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि मंगलवार को 262 अभ्यर्थियों को वरिष्ठ अध्यापक पद पर नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं. इसी महीने विभाग द्वारा कुल 588 वरिष्ठ अध्यापक पदों पर नियुक्ति के आदेश प्रसारित किए गए हैं.

संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री ने नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद कहा कि नवनियुक्त अध्यापकों से उम्मीद है कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कर, विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयन के बाद टीएसपी क्षेत्र और नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं. जिनमें वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी टीएसपी क्षेत्र के लिए 7 पद पर नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 84 पद पर कुल 91 पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ेंः कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के भी नामांकन हुए निरस्त, अब 1330 उम्मीदवार मैदान में

इसी तरह वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान टीएसपी क्षेत्र के लिए 8 पद पर और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 85 पद पर कुल 93 पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं. जबकि वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान टीएसपी क्षेत्र के लिए 4 पद पर और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 74 पद पर कुल 78 पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.

इससे पहले विभाग बना 10 अक्टूबर 2020 को वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत टीएसपी क्षेत्र के लिए 14 पद पर और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 181 पद पर कुल 195 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किए गए. इसी तरह 19 अक्टूबर 2020 को वरिष्ठ अध्यापक गणित टीएसपी क्षेत्र के लिए 10 पद और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 121 पद पर 131 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.