जयपुर. राजस्थान में करीब 1 साल से तबादला प्रक्रिया पर बैन लगा हुआ है, लेकिन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की शिकायत का असर है कि अब राजस्थान में जल्द ही तबादलों पर लगा बैन हटने जा रहा है. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि प्रदेश में नई तबादला नीति पर काम चल रहा है और इसके आने के बाद ही तबादले शुरू होंगे, लेकिन अब इन शिकायतों का असर है कि जल्द ही प्रदेश में तबादलों पर लगा बैन हट जाएगा. इस पर अंतिम निर्णय भी आगामी कैबिनेट की बैठक में ले लिया जाएगा.
इस बार तबादलों में कोरोना महामारी का असर भी देखने को मिलेगा. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार प्रदेश में तबादलों का आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया से ही किया जाएगा, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अजमेर और जयपुर संभाग के फीडबैक कार्यक्रम में तबादले खोलने को लेकर अपनी बात रखी थी.
अब ये शिकायत मुख्यमंत्री तक प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पहुंचा दी है और डोटासरा क्योंकि शिक्षा मंत्री भी हैं और शिक्षा महकमे में जिस तरीके से उन्होंने तबादलों के आवेदन ऑनलाइन लिए थे, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में सभी तबादलों की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.