जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार चिंता जाहिर कर रहे हैं. सीएम गहलोत लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन लोगों से शादी टालने की अपील की है, जिनकी शादियों की तैयारियां अभी शुरू नहीं हुई है.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 17,652 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 6,15,653
गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि कोरोना की इस भयावह दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें. अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड की चिन्ता लगी रहेगी. इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं होगा.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 3 मई से लागू होने वाली गाइडलाइन में शादियों में शामिल होने वालों की संख्या में भी कटौती कर दी है. जहां पहले 50 लोग शादी में शामिल हो सकते थे अब वहीं इनकी संख्या घटाकर 31 कर दी है. सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार वर-वधु पक्ष के 31 से ज्यादा लोग शादी में शामिल नहीं होंगे. इसके साथ ही 3 घंटे में शादी समारोह को संपन्न करना होगा. हालांकि बैंड बाजा को इस संख्या से अलग रखा गया है.