ETV Bharat / city

मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार - जयपुर न्यूज

जयपुर जिले के रेनवाल तहसील के बासड़ीखुर्द पंचायत के जोधपुरा गांव की रहने वाली हर्षिता पाटोदिया पिछले चार वर्ष से अप्लास्टिक एनीमिया रोग से ग्रसित है. हर्षिता को हर महीने तीन से चार यूनिट ब्लॅड चढ़वाना पढ़ता है. वहीं इसके पिता मजदूरी करते है और इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ है. ऐसे में इसके परिवार ने सरकारी स्तर पर मदद चाही पर वो नहीं मिला. परिवार के लोगों ने सरकार से मदद मांगी है.

अप्लास्टिक एनीमिया रोगी हर्षिता , Aplastic anemia patient Harshita, जयपुर न्यूज
इलाज के लिए सरकार से मदद की गुहार
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 3:01 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 3:06 PM IST

जयपुर. मैं जीना चाहती हूं.. मैं पढ़ना चाहती हूं.. मैं देश के लिए कुछ करना चाहती हूं... यह शब्द हर्षिता के हैं, जो अप्लास्टिक एनीमिया रोग से ग्रसित है. जयपुर जिले के रेनवाल तहसील के बासड़ीखुर्द पंचायत के जोधपुरा गांव की रहने वाली हर्षिता पाटोदिया पिछले चार साल से अप्लास्टिक एनीमिया रोग से ग्रसित है. हर्षिता को हर महीने तीन से चार यूनिट ब्लॅड चढ़वाना पढ़ता है.

इलाज के लिए सरकार से मदद की गुहार

सुरेश कुमार पाटोदिया ने बिटिया के इलाज में अब तक 15 लाख रूपए से ज्यादा खर्च कर दिए है. अब हालात ये हैं, कि आगे इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं है, जबकि चिकित्सकों के मुताबिक स्थाई इलाज के लिए 35 लाख रूपए की जरूरत है. मजदूरी कर परिवार का पालन करने वाला लाचार पिता अपनी 16 साल की बेटी के इलाज के लिए सरकार के आला अधिकारियों सहित जन नेताओं के पास चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. लेकिन अबतक कहीं से भी उसे इलाज के लिए मदद नहीं मिल रही है.

हर्षिता के पिता ने बताया, कि करीब 4 साल पहले हर्षिता को कमजोरी और थकान महसूस हुई तो हॉस्पिटल दिखाया गया. जांच में खून की मात्रा कम होने पर उसे ब्लॅड चढ़ाया गया. लेकिन अगले महीने फिर हीमोग्लोबीन कम होने पर जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल जांच करवाई, तो उसमें अप्लास्टिक एनीमिया बीमारी पाई गई. इस बीमारी में शरीर पर्याप्त रक्त कोशिकाओं का उत्पादन बंद कर देता है, जिससे खून नहीं बन पाता. अब हर्षिता को हर महीने जयपुर जाकर ब्लॅड चढ़वाना पढ़ता है.

ये पढ़ेंः नवजात बच्चों की मौत पर CM का बयान- पिछले 6 सालों में इस साल सबसे कम मौतें

उधार लेकर बच्ची का इलाज करवा रहा है गरीब पिता

गरीब परिवार होने के बावजूद उसका बीपीएल कार्ड भी नहीं है. भामाशाह कार्ड से केवल साल में तीन बार ब्लॅड दिया जाता है, उसके बाद हर बार उसे रकम खर्च कर ब्लॅड चढ़वाना पढ़ रहा है. इलाज कराते-कराते पिता और परिवार की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से खराब हो चुकी है. अब तक 15 लाख से ज्यादा रुपये खर्च हो चुके हैं. उधार रकम लेकर बेटी का इलाज कराना पड़ रहा है. हालांकि एसएमएस हॉस्पिटल में निशुल्क ब्लॅड चढ़ाया जाता है, लेकिन वहां तत्काल ब्लॅड नहीं मिलने से मजबूरी में परिवार को दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल में रकम खर्च कर ब्लॅड चढ़वाना पड़ता है. प्राइवेट ब्लॅड बैंक में एक यूनिट के 1250 रूपए लगते हैं.

हर जगह फरियाद, लेकिन मदद नहीं मिली

हर्षिता के पिता सुरेश कुमार ने बताया, कि बच्ची के इलाज में मदद के लिए उसने एसडीएम, विकास अधिकारी, जिला कलेक्टर सहित विधायक निर्मल कुमावत, सांसद राज्यवर्धन सिंह, कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी फरियाद की, लेकिन अबतक कहीं से भी उसे मदद नहीं मिल रही है. मजदूरी करने के बावजूद उसका नाम बीपीएल सूची में भी नहीं जुड़ सका है.

इलाज के लिए 35 लाख की जरूरत

पिता सुरेश कुमार ने बताया, कि एसएमएस हॉस्पिटल में उसे बताया गया है, कि अप्लास्टिक एनीमिया का स्थायी इलाज स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से ही हो सकता है. जिसके लिए 35 लाख का खर्च आता है. नई दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल या दूसरे बड़े हॉस्पिटल में ही इलाज संभव है.

ये पढ़ेंः नवजात बच्चों की मौत की घटना सरकार पर कलंक : उपनेता प्रतिपक्ष

परिजन की मदद की गुहार

हर्षिता की मां ममता ने सरकार से बेटी के इलाज के लिए गुहार लगाई है. हर्षिता की चाची पूजा ने भी ईटीवी भारत के जरिए सरकार से बच्ची के इलाज के लिए मदद मांगी है.

पढ़ाई में अव्वल है हर्षिता

हर्षिता बीमारी की वजह से लगातार स्कूल नहीं जा पाती, फिर भी पढ़ाई में अव्वल है.11वीं कक्षा में पढ़ने वाली हर्षिता ने 10वीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए 85 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. हर्षिता कमजोरी और बीमारी की वजह से ज्यादा बोल नहीं पाती है. हर्षिता का कहना है, कि वो जीना चाहती है और पढ़ाई कर देश के लिए कुछ करना चाहती है.

जयपुर. मैं जीना चाहती हूं.. मैं पढ़ना चाहती हूं.. मैं देश के लिए कुछ करना चाहती हूं... यह शब्द हर्षिता के हैं, जो अप्लास्टिक एनीमिया रोग से ग्रसित है. जयपुर जिले के रेनवाल तहसील के बासड़ीखुर्द पंचायत के जोधपुरा गांव की रहने वाली हर्षिता पाटोदिया पिछले चार साल से अप्लास्टिक एनीमिया रोग से ग्रसित है. हर्षिता को हर महीने तीन से चार यूनिट ब्लॅड चढ़वाना पढ़ता है.

इलाज के लिए सरकार से मदद की गुहार

सुरेश कुमार पाटोदिया ने बिटिया के इलाज में अब तक 15 लाख रूपए से ज्यादा खर्च कर दिए है. अब हालात ये हैं, कि आगे इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं है, जबकि चिकित्सकों के मुताबिक स्थाई इलाज के लिए 35 लाख रूपए की जरूरत है. मजदूरी कर परिवार का पालन करने वाला लाचार पिता अपनी 16 साल की बेटी के इलाज के लिए सरकार के आला अधिकारियों सहित जन नेताओं के पास चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. लेकिन अबतक कहीं से भी उसे इलाज के लिए मदद नहीं मिल रही है.

हर्षिता के पिता ने बताया, कि करीब 4 साल पहले हर्षिता को कमजोरी और थकान महसूस हुई तो हॉस्पिटल दिखाया गया. जांच में खून की मात्रा कम होने पर उसे ब्लॅड चढ़ाया गया. लेकिन अगले महीने फिर हीमोग्लोबीन कम होने पर जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल जांच करवाई, तो उसमें अप्लास्टिक एनीमिया बीमारी पाई गई. इस बीमारी में शरीर पर्याप्त रक्त कोशिकाओं का उत्पादन बंद कर देता है, जिससे खून नहीं बन पाता. अब हर्षिता को हर महीने जयपुर जाकर ब्लॅड चढ़वाना पढ़ता है.

ये पढ़ेंः नवजात बच्चों की मौत पर CM का बयान- पिछले 6 सालों में इस साल सबसे कम मौतें

उधार लेकर बच्ची का इलाज करवा रहा है गरीब पिता

गरीब परिवार होने के बावजूद उसका बीपीएल कार्ड भी नहीं है. भामाशाह कार्ड से केवल साल में तीन बार ब्लॅड दिया जाता है, उसके बाद हर बार उसे रकम खर्च कर ब्लॅड चढ़वाना पढ़ रहा है. इलाज कराते-कराते पिता और परिवार की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से खराब हो चुकी है. अब तक 15 लाख से ज्यादा रुपये खर्च हो चुके हैं. उधार रकम लेकर बेटी का इलाज कराना पड़ रहा है. हालांकि एसएमएस हॉस्पिटल में निशुल्क ब्लॅड चढ़ाया जाता है, लेकिन वहां तत्काल ब्लॅड नहीं मिलने से मजबूरी में परिवार को दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल में रकम खर्च कर ब्लॅड चढ़वाना पड़ता है. प्राइवेट ब्लॅड बैंक में एक यूनिट के 1250 रूपए लगते हैं.

हर जगह फरियाद, लेकिन मदद नहीं मिली

हर्षिता के पिता सुरेश कुमार ने बताया, कि बच्ची के इलाज में मदद के लिए उसने एसडीएम, विकास अधिकारी, जिला कलेक्टर सहित विधायक निर्मल कुमावत, सांसद राज्यवर्धन सिंह, कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी फरियाद की, लेकिन अबतक कहीं से भी उसे मदद नहीं मिल रही है. मजदूरी करने के बावजूद उसका नाम बीपीएल सूची में भी नहीं जुड़ सका है.

इलाज के लिए 35 लाख की जरूरत

पिता सुरेश कुमार ने बताया, कि एसएमएस हॉस्पिटल में उसे बताया गया है, कि अप्लास्टिक एनीमिया का स्थायी इलाज स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से ही हो सकता है. जिसके लिए 35 लाख का खर्च आता है. नई दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल या दूसरे बड़े हॉस्पिटल में ही इलाज संभव है.

ये पढ़ेंः नवजात बच्चों की मौत की घटना सरकार पर कलंक : उपनेता प्रतिपक्ष

परिजन की मदद की गुहार

हर्षिता की मां ममता ने सरकार से बेटी के इलाज के लिए गुहार लगाई है. हर्षिता की चाची पूजा ने भी ईटीवी भारत के जरिए सरकार से बच्ची के इलाज के लिए मदद मांगी है.

पढ़ाई में अव्वल है हर्षिता

हर्षिता बीमारी की वजह से लगातार स्कूल नहीं जा पाती, फिर भी पढ़ाई में अव्वल है.11वीं कक्षा में पढ़ने वाली हर्षिता ने 10वीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए 85 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. हर्षिता कमजोरी और बीमारी की वजह से ज्यादा बोल नहीं पाती है. हर्षिता का कहना है, कि वो जीना चाहती है और पढ़ाई कर देश के लिए कुछ करना चाहती है.

Intro:में जीना चाहती हूं.. में पढना चाहती हूं.. में देश के लिए कुछ करना चाहती हूं.. यह शब्द है हर्षिता के जो अप्लास्टिक एनीमिया रोग से ग्रसित है। जयपुर जिले के रेनवाल तहसील के बासड़ीखुर्द पंचायत के जोधपुरा गांव की रहने वाली हर्षिता पाटोदिया पिछले चार वर्ष से अप्लास्टिक एनीमिया रोग से ग्रसित है। हर्षिता को प्रत्येक माह तीन से चार युिनट ब्लॅड चढ़वाना पढ़ता है। गरीब सुरेश कुमार पाटोदिया ने पुत्री के ईलाज में अब तक 15लाख रूपए से अधिक खर्च कर दिए है। अब हालात यह है कि आगे ईलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं है, जबकि चिकित्सकों के अनुसार स्थाई ईलाज के लिए 35लाख रूपए की आवश्यकता है। मजदूरी कर परिवार का पालन करने वाला लाचार पिता अपनी 16वर्षीया बेटी के ईलाज के लिए सरकार के आला अधिकारियों सहित जननेताओं के पास चक्कर लगामे लगाते थक चुके है। लेकिन अब तक कहीं से भी उसे ईलाज के लिए मदद नहीं मिल रही है। Body:करीब चार वर्ष पहले एकाएक हर्षिता को कमजोरी व थकान महसूस हुई तो हॉस्पिटल दिखाया। जांच में खून की मात्रा कम होने पर उसे ब्लॅड चढ़ाया गया। लेकिन अगले माह फिर हिमोग्लोबीन कम हाेने पर जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल जांच करवाई तो उसमें अप्लास्टिक एनीमिया बीमारी पाई गई। इस बीमारी में शरीर पर्याप्त रक्तकोशिकाओं का उत्पादन बंद कर देता है, जिससे खून नहीं बन पाता। इसके बाद हर्षिता को हरेक महीने जयपुर जाकर ब्लॅड चढ़वाना पढ़ता है। गरीब परिवार होने के बावजूद उसका बीपीएल कार्ड भी नहीं है। भामाशाह कार्ड से केवल साल में तीन बार ब्लॅड दिया जाता है, उसके बाद हर बार उसे रकम खर्च कर ब्लॅड चढ़वाना पढ़ रहा है। ईलाज कराते-कराते पिता व परिवार की आर्थिक स्थिती बूरी तरह से खराब हो चुकी है। अब तक 15 लाख से अधिक रूपये खर्च हों चुके है। उधार रकम लेकर बेटी का ईलाज कराना पड़ रहा है। हांलाकि एसएमएस हॉस्पिटल में निशुल्क ब्लॅड चढ़ाया जाता है, लेकिन वहां तत्काल ब्लॅड नहीं मिलने से मजबूरी में परिवार को दूसरे प्राईवेट हॉस्पिटल में रकम खर्च कर ब्लॅड चढ़वाना पड़ता है। प्राईवेट ब्लॅड बैंक में एक यूनिट के 1250रूपए लगते है।
हर जगह फरियाद की, लेकिन कहीं से अब तक नहीं मिली मदद--
हर्षिता के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि बच्ची के ईलाज में मदद के लिए उसने एसडीएम, विकास अधिकारी, जिला कलेक्टर सहित विधायक निर्मल कुमावत, सांसद राज्यवर्धन सिंह, कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह व अभी हाल उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट से फरियाद की, लेकिन अब तक कहीं से भी उसे मदद नहीं मिल रही है। मजदूरी करने के बावजूद उसका नाम बीपीएल सूची में भी नहीं जुड सका है। उसे प्रत्येक 15दिन से हीमोग्लोबीन की जांच करवानी पड़ती है।

ईलाज के लिए 35लाख की आवश्यकता--
पिता सुरेश कुमार ने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल में उसे बताया गया है कि अप्लास्टिक एनीमिया का स्थाई ईलाज स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से ही हाे सकता है। जिसके लिए 35लाख रूपए का खर्च होता है। यह ईलाज नई दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल या दूसरे बडे हाॅस्पिटल में ही संभव है।
Conclusion:हर्षिता की मां व चाची ने की चैनल के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार-- हर्षिता की मां ममता ने सरकार से बेटी के इलाज के लिए गुहार की है वह कहती है कि हमारी बेटी, बेटे से बढकर है। वही हर्षिता की चाची पूजा ने चैनल के माध्यम से सरकार से बच्ची के इलाज के लिए मदद मांगी है।

पढ़ाई में अव्वल है हर्षिता--
हर्षिता बीमारी की वजह से लगातार स्कूल नहीं जा पाती, फिर भी पढ़ाई में अव्वल है। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली हर्षिता ने 10वीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए 85प्रतिशत अंक हासिल किए है। हर्षिता कमजोरी व बिमारी की वजह से ज्यादस बोल नही परती है, बस दसकी एक ही तमन्ना है वह रून्धे हुए गले से कहती है कि में जीना चाहती हूं.. में पढना चाहती हूं.. में देश के लिए कुछ करना चाहती हूं.. में मरना नही चाहती हूं.. ।


विजूयल व बाईट -
बाईट-1- हर्षिता (मरीज)
बाईट-2- सुरेश कुमार (पिता)
बाईट-3- ममता देवी, हर्षिता की (मां)
बाईट-4- पूजा, हर्षिता की (चाची)

विजूयल—ईटीवी भारत के लिए शिवराज सिंह शेखावत रेनवाल (जयपुर) की रिपोर्ट।
Last Updated : Dec 29, 2019, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.