जयपुर. अनिरुद्ध सिंह राजस्थान कांग्रेस में सियासी उठापटक (Rajasthan Political Crisis) के बीच सचिन पायलट को सीएम (Sachin Pilot as CM) के रूप में देखना चाहते हैं. जबकि अपने पिता विश्वेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल पुनर्गठन में वापस मंत्री बनाए जाने की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर कहते हैं कि कौन मंत्री बने और किसे हटाया जाए, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
बुधवार को जयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत (Anirudh Singh Exclusive Interview) के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने यह बयान दिया. अनिरुद्ध सिंह सचिन पायलट समर्थक माने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ माह से भरतपुर के पूर्व राज परिवार में उनकी अपने ही पिता से दूरियां भी जगजाहिर है. मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर अनिरुद्ध से पूछे गए सवालों का उन्होंने बेबाक तरीके से जवाब दिया.
फीडबैक लेने के बाद उसे अमल में लाए तो पॉजिटिव रिजल्ट आएगा : भरतपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) जिस तरह विधायकों से रायशुमारी कर रहे हैं, उसके जरिए मिलने वाले फीडबैक पर समय व्यर्थ किए बिना इंप्लीमेंट किया जाए तो इस रायशुमारी का पॉजिटिव रिजल्ट निकलेगा.
हम चाहते हैं पायलट साहब और उनके लोगों के हित में आए फैसला : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हम लोग पायलट साहब के साथ हैं. लिहाजा चाहेंगे कि पायलट और उनके लोगों के हित में ही फैसला आए. अनिरुद्ध के अनुसार सचिन पायलट यंग, डायनेमिक, एजुकेटेड क्वालिफाइड लीडर हैं, जिनकी मास फॉलोइंग भी है. जिन्हें जनता ने चुनकर विधानसभा भेजा है और जिनकी मेहनत से 21 विधायकों वाली कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में न केवल विधायकों की संख्या में आगे बढ़ी, बल्कि कांग्रेस सत्ता में भी आई. ऐसे में सचिन पायलट को हर तरीके से मौका मिलना चाहिए. इस दौरान जब अनिरुद्ध से पूछा गया कि क्या आप पायलट को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं तो उन्होंने इस पर अपनी सहमति जताई.
पढ़ें : रायशुमारी में विधायकों का मतः 2023 चुनाव जीतना है तो पायलट और गहलोत, दोनों को साथ लेकर चलना होगा
पिता विश्वेंद्र सिंह से मेरा 3 माह से कोई संपर्क नहीं, उनका झुकाव किस तरफ इस पर कोई टिप्पणी नहीं : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जब अनिरुद्ध सिंह से उनके पिता और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Ex Minister Vishvendra Singh) का झुकाव पायलट कैंप के बजाय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैंप (Gehlot Camp) की तरफ होने से जुड़ी चर्चा के बारे में सवाल पूछा गया तो अनिरुद्ध ने कहा कि उनका अपने पिता से पिछले 3 माह से कोई संपर्क नहीं है. ऐसे में वे इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. अनिरुद्ध ने यह भी कहा कि वे (विश्वेन्द्र सिंह) का झुकाव किस तरफ है, यह सवाल आप उनसे ही पूछिए. लेकिन मैं पायलट साहब के साथ हूं और भविष्य में भी रहूंगा, यह बिल्कुल साफ है.
आगामी कदम के लिए पायलट और मेरी मां करेंगी गाइड : अनिरुद्ध सिंह सचिन पायलट समर्थित माने जाते हैं और उनके पिताजी वर्तमान में कांग्रेस के विधायक भी हैं. लेकिन वे अपने ट्वीट के जरिए कई बार बीजेपी नेताओं की तारीफ कर चुके हैं तो कांग्रेस पर कटाक्ष भी. जब यही सवाल उनसे पूछा गया कि आखिर आप भविष्य में किस राजनीतिक दल का दामन थामेंगे तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी की यदि मैं तारीफ करता हूं तो कुछ तो काम बीजेपी ने अच्छा ही किया होगा, जिसके कारण केंद्र में उनकी सरकार है और राजस्थान में भी 70 से अधिक विधायक हैं.
इसी तरह मैं कोलकाता जाता हूं तो टीएमसी का यदि कोई काम अच्छा है तो उसकी भी तारीफ करता हूं और दिल्ली में अच्छे कार्यों के लिए केजरीवाल सरकार की भी तारीफ करता हूं. इसका मतलब यह नहीं कि मैं इन राजनीतिक दलों में जा रहा हूं. हालांकि, अनिरुद्ध ने कहा कि मेरा राजनीतिक कदम क्या होगा, इसके लिए मुझे गाइड करने का काम मेरे प्रेरणा स्त्रोत मेरी माता जो खुद एक बार सांसद और विधायक रह चुकी हैं और सचिन पायलट साहब करेंगे कि आगे मुझे क्या कदम उठाना चाहिए.