ETV Bharat / city

ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी...अब परिचालक को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

जयपुर में एसीबी ने रविवार को रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान एसीबी की टीम ने एक परिचालक को 3 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी की टीम परिचालक से पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

rajathan news, jaipur news
एसीबी की टीम ने परिचालक को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 5:10 PM IST

जयपुर. रिश्वतखोरों के खिलाफ एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. राजधानी जयपुर में रविवार को एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए वैशाली नगर डिपो की समय पालक शाखा में कार्यरत परिचालक को 3000 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी कार्यालय लाया गया है जहां पर उससे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जा रही है.

एसीबी की टीम ने परिचालक को रिश्वत लेते पकड़ा

परिवादी की ओऱ से 16 अक्टूबर को एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसका सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम की ओर से रविवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी के डीवाईएसपी नीरज गुरनानी ने बताया कि रोडवेज के वैशाली नगर डिपो के परिचालक जितेंद्र ज्योतिषी ने 16 अक्टूबर को एसीबी मुख्यालय में पेश होकर ये शिकायत दर्ज कराई कि वैशाली नगर डिपो के समय पालक शाखा में पदस्थापित परिचालक दिनेश मुछार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.

पढ़ें- किसानों ने सांसद निहालचंद के निवास का किया घेराव...जानें पूरा मामला

इस पर एसीबी टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाया गया और सत्यापन में ये बात निकलकर सामने आई कि समय पालक शाखा में पदस्थापित दिनेश मुछार की ओर से परिवादी को दिए गए आरोप पत्र पर सजा कम करवाने और स्थानांतरण नहीं करवाने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. जिस पर एसीबी टीम द्वारा जाल बिछाते हुए आरोपी को आज रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. रिश्वतखोरों के खिलाफ एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. राजधानी जयपुर में रविवार को एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए वैशाली नगर डिपो की समय पालक शाखा में कार्यरत परिचालक को 3000 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी कार्यालय लाया गया है जहां पर उससे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जा रही है.

एसीबी की टीम ने परिचालक को रिश्वत लेते पकड़ा

परिवादी की ओऱ से 16 अक्टूबर को एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसका सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम की ओर से रविवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी के डीवाईएसपी नीरज गुरनानी ने बताया कि रोडवेज के वैशाली नगर डिपो के परिचालक जितेंद्र ज्योतिषी ने 16 अक्टूबर को एसीबी मुख्यालय में पेश होकर ये शिकायत दर्ज कराई कि वैशाली नगर डिपो के समय पालक शाखा में पदस्थापित परिचालक दिनेश मुछार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.

पढ़ें- किसानों ने सांसद निहालचंद के निवास का किया घेराव...जानें पूरा मामला

इस पर एसीबी टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाया गया और सत्यापन में ये बात निकलकर सामने आई कि समय पालक शाखा में पदस्थापित दिनेश मुछार की ओर से परिवादी को दिए गए आरोप पत्र पर सजा कम करवाने और स्थानांतरण नहीं करवाने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. जिस पर एसीबी टीम द्वारा जाल बिछाते हुए आरोपी को आज रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.