जयपुर. जिला ग्रामीण की शाहपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें हाईवे पर तेल के टैंकर की सील तोड़ कर तेल चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किर लिया है. बता दें कि जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा 'ऑपरेशन क्लीन हाईवे' चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी के पास से चुराए गए तेल से भरे हुए ड्रम और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. साथ ही तेल चुराने के इस पूरे खेल में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
मामले में एडिशनल एसपी भरत लाल मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शाहपुरा इलाके में बाबुल गांव के पास हाईवे किनारे एक होटल की आड़ में टैंकर में से तेल चोरी किया जा रहा है. जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देते हुए एक आरोपी लोकेश कुमार को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: दलित अत्याचार के विरोध में विधानसभा का घेराव, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
आरोपी के पास से चोरी किए गए तेल से भरे हुए 6 ड्रम, टैंकर और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस टीम को देख आरोपी के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल, पकड़े गए आरोपी से प्रकरण में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में हाईवे किनारे टैंकर की सील तोड़ तेल चुराने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.