जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम (Political Struggle) के बीच जब कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के सभी विधायक नहीं आए तो तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट कर मौजूदा परिस्थितियों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट (Floor Test) करने की मांग कर दी.
इसके अलाव मालवीय ने यह भी कहा कि यदि गहलोत के पास बहुमत होता तो वो विधायकों की बाड़ेबंदी नहीं करते. वहीं प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने फ्लोर टेस्ट की बात से इनकार किया है. कटारिया के अनुसार कांग्रेस में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम पर फिलहाल पार्टी नजरे रखे हुई है और ऐसी स्थिति नजर आएगी, तब यह मांग की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार सुबह 10 बजे, पायलट को भी बुलावा
फिलहाल कटारिया ने ऐसी किसी भी मांग से इनकार किया है. सोमवार रात गुलाबचंद कटारिया उदयपुर से जयपुर पहुंच चुके हैं और संभवत मंगलवार को प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर भाजपा के आला नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर भी मंगलवार को जयपुर आएंगे.