जयपुर. एक ओर राजस्थान में यह खबरें चल रही हैं कि प्रदेश में कभी भी मंत्रिमंडल फेरबदल किया जा सकता है. वहीं, मंत्रिमंडल फेरबदल की खबरों के बीच कांग्रेस पार्टी राजस्थान में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है.
राजस्थान में वल्लभनगर विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत और धारियावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना के चलते निधन हो गया था. जिसके चलते इन दोनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
कांग्रेस पार्टी ने इन दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए 7-7 स्दस्यीय समन्वय कमेटी बनाई है, जिसकी बैठक राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर गुरुवार 5 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बुलाई गई है. वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए बनाई गई कमेटी में जो 7 सदस्य शामिल हैं, उनमें मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री प्रमोद जैन भाया, मंत्री उदयलाल आंजना, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विधायक गणेश घोघरा, विधायक दयाराम परमार, विधायक लखन मीणा और पूर्व विधायक पुष्कर डांगी का नाम शामिल है.
पढ़ें : राजस्थान में सक्रिय हुई AAP, अब अग्रिम संगठनों का होगा पुनर्गठन, आ रहे हैं जागीरदार...
इसी तरीके से धारियावद विधानसभा के लिए बनाई गई कमेटी में मंत्री अर्जुन लाल बामणिया, मंत्री अशोक चांदना, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, विधायक रामलाल मीणा, निवर्तमान डूंगरपुर कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया और बीज निगम के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ शामिल हैं. दोनों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए यह समन्वय समिति 16 जुलाई को बनाई गई थी, जिसकी 5 अगस्त को पहली बैठक होगी।