ETV Bharat / city

जयपुर: आमेर एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण - बीसीएमओ डॉ. मुकेश बेरवा

जयपुर के आमेर में एसडीएम ने शुक्रवार को आमेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
आमेर एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 1:01 AM IST

जयपुर. आमेर एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा ने शुक्रवार को आमेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया. इसके साथ ही मरीजों को हो रही परेशानियां और सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.

निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. मुकेश बेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रमेश कुमार शर्मा और सभी स्टाफ मौजूद रह. आमेर एसडीएम ने कोविड-19 के बारे में अस्पताल स्टाफ से चर्चा की. जिसमें एसडीएम ने निर्देशित किया. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव और उसके रोकथाम के लिए आमजन को बचाव के साथ जागरूक किया जाए. एसडीएम ने कहा कि आमजन को कोरोना के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए, और कोरोना से बचाव के तरीके भी बताया जाए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

उनका कहना है किआमजन जागरूक होगा तभी कोरोना खत्म होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और अस्पताल में आने वाले मरीजों का भी पूरा ध्यान रखा जाए. सभी के लिए मास्क अनिवार्य होना चाहिए और सैनिटाइजर का भी उपयोग किया जाना चाहिए. वहींं अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करके बचाव के तरीके बताए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया.

पढ़ें: CM गहलोत ने संसदीय परंपराओं के विपरीत दिया बयान...नैतिकता के नाते दें इस्तीफा : बेनीवाल

अस्पताल में प्रसूताओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए ताकि कोरोना संक्रमण प्रसूता और नवजात बच्चों में ना फैल सके. एसडीएम और बीसीएमओ आमेर ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि कोरोना सैंपलिंग अधिक से अधिक संख्या में करवाया जाए. इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया कि क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों की ओर से उल्लंघन करने वालों की सूचना संबंधित अधिकारी को दी जाए. एसडीएम ने अस्पताल में वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया. जिसमें सफाई और आवश्यक सुविधाएं सही रखने के लिए निर्देशित किया.

जयपुर. आमेर एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा ने शुक्रवार को आमेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया. इसके साथ ही मरीजों को हो रही परेशानियां और सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.

निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. मुकेश बेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रमेश कुमार शर्मा और सभी स्टाफ मौजूद रह. आमेर एसडीएम ने कोविड-19 के बारे में अस्पताल स्टाफ से चर्चा की. जिसमें एसडीएम ने निर्देशित किया. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव और उसके रोकथाम के लिए आमजन को बचाव के साथ जागरूक किया जाए. एसडीएम ने कहा कि आमजन को कोरोना के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए, और कोरोना से बचाव के तरीके भी बताया जाए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

उनका कहना है किआमजन जागरूक होगा तभी कोरोना खत्म होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और अस्पताल में आने वाले मरीजों का भी पूरा ध्यान रखा जाए. सभी के लिए मास्क अनिवार्य होना चाहिए और सैनिटाइजर का भी उपयोग किया जाना चाहिए. वहींं अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करके बचाव के तरीके बताए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया.

पढ़ें: CM गहलोत ने संसदीय परंपराओं के विपरीत दिया बयान...नैतिकता के नाते दें इस्तीफा : बेनीवाल

अस्पताल में प्रसूताओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए ताकि कोरोना संक्रमण प्रसूता और नवजात बच्चों में ना फैल सके. एसडीएम और बीसीएमओ आमेर ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि कोरोना सैंपलिंग अधिक से अधिक संख्या में करवाया जाए. इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया कि क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों की ओर से उल्लंघन करने वालों की सूचना संबंधित अधिकारी को दी जाए. एसडीएम ने अस्पताल में वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया. जिसमें सफाई और आवश्यक सुविधाएं सही रखने के लिए निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.