जयपुर. नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है. पार्षद प्रत्याशी अपनी जीत के लिए प्रचार-प्रसार करने में लगे हैं. नगर निगम चुनाव में कई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और छात्र नेता भी मैदान में हैं. भाजपा और कांग्रेस ने कई छात्र नेताओं को भी पार्षद प्रत्याशियों के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है.
ऐसे में छात्र नेता प्रत्याशियों के लिए कई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी चुनाव मैदान में नजर आ रहे हैं. जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 11 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी हेमपाल मीणा के समर्थन में कई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. हेमपाल मीणा अग्रवाल महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में हेमपाल मीणा के समर्थन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवकरण मीणा, कैलाश मीणा और अजय मीणा भी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
छात्र नेताओं को देखकर युवाओं का भी काफी समर्थन मिल रहा है. पार्षद प्रत्याशी के साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी डोर-टू-डोर जाकर लोगों से भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं. भाजपा पार्षद प्रत्याशी हेमपाल मीणा ने बताया कि पार्टी और जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा. डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार कर रहे है. जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में कई समस्याएं भी सामने आ रही है. लोग पानी, सड़क और नालियों की समस्याएं बता रहे हैं.
इन समस्याओं को लेकर लोगों को समाधान का आश्वासन दिया है. कई कॉलोनियों में तो कई दशकों से ना तो सड़क बनी है, ना ही नालिया और ना ही सीवर लाइन की कोई व्यवस्था है. ऐसे में लोगों के लिए जीवन जीना काफी दुबर हो रहा है. ऐसी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करवाने का प्रयास रहेगा.
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिवकरण मीणा ने बताया कि वार्ड नंबर 11 में भाजपा को जीता कर विकास करवाएंगे. कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति इस बार नहीं चलेगी. सभी समाजों का समर्थन भाजपा के साथ है. काफी समय से वार्ड की कई कालोनियां आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में है. पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा ऐसी समस्याओं का समाधान को तुरंत किया जाएगा.