जयपुर. उपचुनाव में खींवसर की सीट गठबंधन के तहत आरएलपी को देने के बारे में पार्टी की ओर से औपचारिक एलान तो नहीं किया गया, लेकिन नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसके संकेत जरूर दे दिए हैं. उन्होंने ने गठबंधन धर्म निभाने की बात कही है.
पूनिया के अनुसार लोकसभा चुनाव में भाजपा का आरएलपी से गठबंधन हुआ था और भाजपा अपने गठबंधन के धर्म को आगे भी निभाएगी. इस बीच संकेत यह भी मिल रहे हैं कि भाजपा खींवसर विधानसभा उपचुनाव में अपने गठबंधन का धर्म निभाएगी और इस सीट पर आरएलपी को ही अपना समर्थन देगी. हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस सीट पर क्या राजनीतिक समीकरण बनते हैं. इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.
पढ़ें: सीकर में महापड़ाव शुरू, माकपा नेता बोले- गोली खा कर जाएंगे या फिर फैसला करवा कर
विधानसभा चुनाव में आरएलपी के पास ही थी ये सीट...
पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कब्जे में थी. यहां से मौजूदा सांसद हनुमान बेनीवाल विधायक थे. हालांकि उसके बाद के लोकसभा चुनाव में भाजपा और आरएलपी के बीच गठबंधन हुआ और हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद बने. अब खींवसर सीट खाली है और उपचुनाव में गठबंधन के तहत हक तो उनका ही बनता है.