जयपुर. कोरोना के बढ़ते मामले और अगले माह शुरू हो रहे त्योहारी सीजन के बीच देश में अनलॉक-5 की शुरुआत गुरुवार से हो गई है. जिसमें धर्मिक स्थलों पर भी अनलॉक-5 की गाइडलाइंस के तहत अतिरिक्त गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दे दी है. लेकिन राजधानी में इसके उल्ट राज्य सरकार की अनुमति के बाद भी कई धार्मिक स्थल अभी बंद हैं.
ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गलता तीर्थ स्थल आगामी 16 अक्टूबर तक श्रदालुओं के लिए बंद रहेगा. स्वामी अवधेशाचार्य ने बताया कि गलताजी के संपूर्ण परिसर में आगंतुकों का प्रवेश निषेध रहेगा. वहीं पवित्र कुंड में स्नान आदि गतिविधियां पूर्णतया निषेध रहेंगी. जहां आगामी तीज-त्यौहार में भी श्रदालुओं को गलता कुंड में धार्मिक स्नान की अनुमति नहीं है. जहां पहले सैंकड़ों लोग गलता तीर्थस्थल पर आते थे, वहां अब वीरानी छाई हुई है.
पढ़ें- निजी स्कूलों की फीस के मामले में सरकार को राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ से मिली राहत
इसके अलावा गलता प्रन्यास के अंतर्गत सभी मन्दिर श्रीघाट के बालाजी, श्रीनिवास के बालाजी, छोटी चौपड़ स्थित मंदिर श्री रूप चतुर्भुज और सिसोदिया रानी का बाग स्थित 11 रूद्र महादेव, गंगा पोल स्थित रूप चतुर्भुज मंदिर के भी कपाट 16 अक्टूबर तक भक्तों के लिए बंद रहेंगे. हालांकि इन सभी मंदिरों में नियमित सेवा पूजा पुजारी यथावत करेंगे. लेकिन श्रदालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा और ना ही इन मंदिर प्रबंधन ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की, जिसको लेकर भी भक्त निराश हैं.