जयपुर. जिला कलेक्टर ने अपना पुराना आदेश शुक्रवार को वापस ले लिया. उस आदेश में कहा था कि अग्रिम आदेश तक जयपुर के सभी राजकीय और निजी स्कूल सुबह 9:00 बजे बाद ही संचालित किए जाएंगे. शीतकालीन अवकाश के बाद से ही जिले के सभी स्कूल अपने तय समय पर नहीं खुल रहे थे. बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया था.
बता दें कि शीतकालीन अवकाश के बाद सर्दी बढ़ने के कारण जिला कलेक्टर जोगाराम ने 31 दिसंबर को आदेश जारी कर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया था. साथ ही इसके बाद 7 जनवरी को आदेश जारी कर स्कूल खोलने के आदेश दिए गए थे. लेकिन फिर सर्दी बढ़ गई और जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर 11 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित कर दिया था.
पढ़ेंः सीकर के नीमकाथाना ASP को राहत, प्रसंज्ञान आदेश रद्द
शीतकालीन अवकाश के बाद कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं नियमित रूप से लग रही थी, लेकिन उनका समय बदल कर सुबह 9:00 बजे किया गया था. इसके बाद 13 जनवरी से कक्षा 1 से 12 तक की विद्यार्थियों की कक्षा नियमित रूप से लग रही है. लेकिन उनका समय 9:00 बजे का था. शुक्रवार को जिला कलेक्टर जोगाराम ने अपना आदेश वापस ले लिया और अब 1 फरवरी से जिले की सभी राजकीय और निजी स्कूल नियमित रूप से अपने तय समय पर ही खुलेंगे.