जयपुर. प्रदेश सरकार शुक्रवार को अपने 2 साल पूरे होने पर जनता के लिए कई सौगातें लेकर आई और 2 साल में किए हुए अपने कामों का लेखा-जोखा पेश किया. मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री मौजूद रहे. साथ ही मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
कार्यक्रम में तमाम मंत्रियों में एक चेहरा शुक्रवार को नदारद था और वह था प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का. एकमात्र अशोक चांदना ही ऐसे मंत्री थे जो आज सरकार के दो वर्ष की वर्षगांठ पर मौजूद नहीं थे. हालांकि, अशोक चांदना के नहीं आने का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अशोक चांदना का पोलो मैच था जिसके चलते वह नहीं आ सके.
पढ़ें- CM गहलोत ने क्यों कहा ?...कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही नहीं सरकार की योजनाओं की जानकारी
बहरहाल, कारण कोई भी हो, लेकिन सभी मंत्रियों के बीच एक मंत्री की गैरमौजूदगी अपने आप में सवाल खड़े कर गई. अगर पोलो मैच के चलते अशोक चांदना शुक्रवार के कार्यक्रम में नहीं आए तो सवाल यह भी खड़े होते हैं कि क्या उनके लिए मैच जरूरी है या फिर सरकार की वर्षगांठ पर आयोजित हुआ वह कार्यक्रम, जिसके जरिए सरकार के कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा गया.