ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर आगामी 21 दिन तक सभी उड़ानें बंद, कार्गो विमानों का संचालन रहेगा चालू

चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं मंगलवार रात 12:00 बजे से जयपुर एयरपोर्ट पर सभी डॉमेस्टिक फ्लाइट्स भी बंद हो गई है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
जयपुर एयरपोर्ट पर आगामी 21 दिन तक बंद हुई सभी उड़ाने
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 9:09 AM IST

जयपुर. चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं, मंगलवार रात 12:00 बजे से जयपुर एयरपोर्ट पर सभी डॉमेस्टिक फ्लाइट्स भी बंद हो गई है.

जयपुर एयरपोर्ट पर आगामी 21 दिन तक बंद हुई सभी उड़ाने

बता दें, कि जयपुर एयरपोर्ट पर वर्तमान समय में 63 फ्लाइट का संचालन होता है, जिसमें से 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट भी संचालित होती है. जिनका मंगलवार रात 12:00 बजे से अगले 21 दिन तक जयपुर एयरपोर्ट पर संचालन भी बंद हो गया है. डॉमेस्टिक फ्लाइट के बंद होने के अलावा कार्गो विमानों का जयपुर एयरपोर्ट पर संचालन चालू रहेगा. कोरोना वायरस के जयपुर में लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में यात्री भार कम हो गया था और एयरलाइंस कंपनियां भी लगातार फ्लाइट्स को रद्द कर रही थी.

जयपुर एयरपोर्ट से जहां 63 फ्लाइट संचालित हो रही थी, तो वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर 1 दिन में 40 से 50 फ्लाइट्स भी रद्द की गई थी. ऐसे में लगातार कम हो रहे यात्री भार को देखते हुए अब जयपुर एयरपोर्ट से अगले 21 दिन के लिए सभी डोमेस्टिक फ्लाइट को बंद कर दिया गया है. इससे पहले 22 मार्च को जयपुर एयरपोर्ट से सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को भी बंद कर दिया गया है. जिसमें दुबई, शारजाह, मस्कट और बैंकॉक के लिए फ्लाइट संचालित हो रही थी.

पढ़ेंः कोरोना : पुणे में पहली टेस्टिंग किट विकसित, 100 लोगों की हो सकेगी जांच

वहीं, जयपुर एयरपोर्ट के कुल यात्री भार की बात करें तो एक दिन में 14 हजार यात्री भी यात्रा करते हैं. वहीं, देश भर के एयरपोर्ट से 6500 घरेलू उड़ानें होती हैं. जिनके जरिए हर साल 114.17 मिलियन यात्री सफर करते हैं, लेकिन अब आगामी 21 दिन तक देश भर में एक भी डोमेस्टिक फ्लाइट नहीं उड़ेगी. केवल कार्गो विमान का ही संचालन होगा.

जयपुर. चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं, मंगलवार रात 12:00 बजे से जयपुर एयरपोर्ट पर सभी डॉमेस्टिक फ्लाइट्स भी बंद हो गई है.

जयपुर एयरपोर्ट पर आगामी 21 दिन तक बंद हुई सभी उड़ाने

बता दें, कि जयपुर एयरपोर्ट पर वर्तमान समय में 63 फ्लाइट का संचालन होता है, जिसमें से 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट भी संचालित होती है. जिनका मंगलवार रात 12:00 बजे से अगले 21 दिन तक जयपुर एयरपोर्ट पर संचालन भी बंद हो गया है. डॉमेस्टिक फ्लाइट के बंद होने के अलावा कार्गो विमानों का जयपुर एयरपोर्ट पर संचालन चालू रहेगा. कोरोना वायरस के जयपुर में लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में यात्री भार कम हो गया था और एयरलाइंस कंपनियां भी लगातार फ्लाइट्स को रद्द कर रही थी.

जयपुर एयरपोर्ट से जहां 63 फ्लाइट संचालित हो रही थी, तो वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर 1 दिन में 40 से 50 फ्लाइट्स भी रद्द की गई थी. ऐसे में लगातार कम हो रहे यात्री भार को देखते हुए अब जयपुर एयरपोर्ट से अगले 21 दिन के लिए सभी डोमेस्टिक फ्लाइट को बंद कर दिया गया है. इससे पहले 22 मार्च को जयपुर एयरपोर्ट से सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को भी बंद कर दिया गया है. जिसमें दुबई, शारजाह, मस्कट और बैंकॉक के लिए फ्लाइट संचालित हो रही थी.

पढ़ेंः कोरोना : पुणे में पहली टेस्टिंग किट विकसित, 100 लोगों की हो सकेगी जांच

वहीं, जयपुर एयरपोर्ट के कुल यात्री भार की बात करें तो एक दिन में 14 हजार यात्री भी यात्रा करते हैं. वहीं, देश भर के एयरपोर्ट से 6500 घरेलू उड़ानें होती हैं. जिनके जरिए हर साल 114.17 मिलियन यात्री सफर करते हैं, लेकिन अब आगामी 21 दिन तक देश भर में एक भी डोमेस्टिक फ्लाइट नहीं उड़ेगी. केवल कार्गो विमान का ही संचालन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.