जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और सरकार की ओर से इसके बचाव के उपाय भी लगातार किए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. जन जागरूकता ही इसका एकमात्र उपाय मानकर सरकार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.
जयपुर जिला प्रशासन की ओर से भी जन जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई है. इस जन जागरूकता प्रदर्शनी का बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक अलका सक्सेना ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब जन जागरूकता की जरूरत पहले से ज्यादा है और छोटी-छोटी सावधानियों से ही कोविड-19 जैसी महामारी से बचा जा सकता है.
जन जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन बनीपार्क स्थित महारानी स्कूल में किया जा रहा है. अलका सक्सेना ने कहा कि 2 मार्च को जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनसंपर्क विभाग ने लोगों को जागरूक करने में बड़ी भूमिका निभाई है. राजस्थान को कोरोना के प्रबंधन के लिए देश और वैश्विक मंच पर भी अलग से पहचान मिली है, लेकिन आजीविका जरूरी होने के कारण लॉकडाउन खुलने से कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. वहीं लोगों में ज्यादा लापरवाही देखी जा रही है. मृत्यु दर में कमी, स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर प्रबंधन, अच्छी रिकवरी रेट के कारण भी कोरोना के प्रति लापरवाही देखने में आ रही है. ऐसे में जागरूक करने वालों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- HC में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में बहस पूरी
अलका सक्सेना ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, बल्कि इसका खतरा पहले से भी अधिक है. हमें ना सिर्फ लापरवाही से बचना है, बल्कि दूसरों को भी लापरवाही करने से रोकने के लिए उन्हें जागरूक करना होगा. बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र होकर सामाजिक, धार्मिक आयोजनों से बचना होगा है. छोटी-छोटी सावधानियों में ही इस विकराल महामारी से बचने का सूत्र है. वहीं डीआईपीआर के सोशल मीडिया प्रभारी आशीष जैन ने सभी मास्टर ट्रेनर को प्रदर्शनी के लिए विकसित किए गए संदेशों को वेबसाइट पर उपलब्ध होने की जानकारी दी.
7 से 31 अगस्त तक लगेगी कोविड जागरूकता प्रदर्शनी
जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी की तरह अब जयपुर जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर 7 अगस्त से 31 अगस्त तक उपखंड स्तरीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी. सूचना विभाग की अतिरिक्त निदेशक अलका सक्सेना ने जयपुर के अलावा 12 उपखण्डों में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाने वाली प्रचार सामग्री को बुधवार को मास्टर ट्रेनर्स को देकर उन्हें रवाना किया है. इन मास्टर ट्रेनर्स को उपखंड स्तर पर प्रदर्शनी लगाने और अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों जनसामान्य को प्रशिक्षण देकर जागरूकता की जिम्मेदारी सौंपी गई है.