जयपुर. चीन में पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के चलते काफी लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद हाल ही में प्रदेश में भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में भी चिकित्सा विभाग की ओर से इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है. हाल ही में चीन से राजस्थान आए 18 लोगों को अंडर सर्विलांस पर रखने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं .
इस दौरान नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल ने चिकित्सा विभाग को 18 पैसेंजर्स की लिस्ट भेजी है. यह पैसेंजर हाल ही में चीन से बाड़मेर, हनुमानगढ़ और सीकर से होते हुए जयपुर पहुंचे. इसके बाद इन चारों जिलों के सीएमएचओ को चिकित्सा विभाग की ओर से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- जयपुर : जनता की जेब काट रहा जेएलएफ, पर्यटन विभाग ने रोकी स्पॉन्सरशिप
चिकित्सा विभाग ने इन सभी पैसेंजर्स को अगले 28 दिनों तक अंडर सर्विलांस में रखने के निर्देश भी दिए हैं. हाल ही में राजस्थान में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया था और बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का गहन निरीक्षण भी किया जा रहा है.
बता दें कि चीन में अब तक कोरोना वायरस से 26 लोगों से अधिक की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित सिंह ने भी इस वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि यदि कोरोना वायरस के लक्षण किसी मरीज में दिखे तो उसकी सूचना तुरंत मुख्यालय तक भेजी जाए.