जयपुर. विद्यार्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगें मान नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विद्यार्थी हित के मुद्दों को लेकर एबीवीपी बीते चार दिन से लगातार आंदोलन कर रही है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उनका कहना है कि वे छात्र हितों को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और जरूरत पड़ी तो विधानसभा का घेराव भी करेंगे.
ABVP के नरेंद्र यादव ने बताया कि प्रमोटेड विद्यार्थियों को पांच फीसदी अतिरिक्त अंक देने, नॉन कॉलेजिएट विद्यार्थियों से 1000 रुपए शुल्क की वसूली बंद करने, कॉलेज आचार्य भर्ती से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाने, प्रमोटेड विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने, नई लाइब्रेरी को जल्द से जल्द शुरू करवाने, पाठ्यक्रम में कटौती करने जैसे 21 मुद्दों को लेकर एबीवीपी लगातार आंदोलन कर रही है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार इन मुद्दों की अनदेखी कर रहा है. इससे विद्यार्थियों में रोष है.
पढ़ें- Rajasthan Budget: कल भूले, CM ने आज बची बजट घोषणाओं को सदन में पढ़ कंफ्यूजन किया दूर
ABVP के नरेंद्र यादव का यह भी कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों से संबंधी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है. उनका आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर विद्यार्थी परिषद विधानसभा का घेराव भी करेगी.