जयपुर. भारतीय सीए संस्थान, जयपुर शाखा की प्रबंधकारिणी समिति वर्ष-2021-22 के चुनाव गुरुवार को सम्पन्न हुए. जिसमें आकाश बड़गोती को अध्यक्ष और अंकित माहेश्वरी को सचिव चुना गया है. इसके साथ ही कुलदीप गुप्ता को उपाध्यक्ष और विजय कुमार अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया. नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद की शपथ ली.
नवनियुक्त अध्यक्ष आकाश बड़गोती ने बताया कि कोरोना काल के मद्देनजर फिलहाल सरकार ने वर्चुअल पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए हुए हैं. उनकी पालना करवाई जा रही है. हालांकि, यदि किसी विद्यार्थी को कोई परेशानी आती है, तो वह इंस्टिट्यूट आकर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है. उनका कहना है कि सरकार की ओर से जारी निर्देश के बाद ही ऑफलाइन क्लासेज शुरू करवाई जाएगी. ऑनलाइन पढ़ाई में विद्यार्थियों को परेशानी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शुरुआत में इसमें परेशानी आई थी. क्योंकि, हर कोई तकनीकी रूप से दक्ष नहीं था. लेकिन, अब समय बीतने के साथ ही शिक्षक और विद्यार्थी तकनीकी रूप से दक्ष हुए हैं.
इसलिए सरकार के अगले आदेश तक ऑनलाइन पढ़ाई ही सीए के विद्यार्थियों को करवाई जाएगी. उनका यह भी कहना है कि फिलहाल सीपीटी के विद्यार्थियों की ऑफलाइन पढ़ाई चल रही है. राज्य बजट को लेकर सीए संस्थान के अध्यक्ष आकाश बड़गोती का कहना है कि व्यापारियों के लिए इस बजट में एमनेस्टी स्कीम सबसे बड़ी घोषणा है. इससे व्यापारियों को काफी मदद मिलेगी. उनका कहना है कि इस संबंध में घोषणा के साथ ही इसकी प्रक्रिया भी तय की गई है, जो व्यापारियों के लिए काफी राहत देने वाली बात है.