जयपुर. शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. सरकार ने शहर की कमान ऊर्जा विभाग में प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा को दी है. अजिताभ शर्मा को जयपुर शहर का नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनका काम जिला कलक्टर, पुलिस कमिश्नर और चिकित्सा विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम करने का होगा.
गौरतलब है कि जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, इसके बावजूद भी कुछ कमियां जरूर देखी जा रही हैं. जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग के बीच तालमेल का अभाव देखने को मिल रहा है. कांग्रेस विधायक भी जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली से खुश नहीं हैं.
पढ़ेंः राजस्थान में 24 नए Corona Positive केस, आंकड़ा पहुंचा 325
साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सूखी राशन सामग्री बांटने को लेकर भी कांग्रेस विधायक नाराज हैं. उनका आरोप है कि जिन लोगों तक सूखी राशन सामग्री पहुंचनी चाहिए वहां तक नहीं पहुंच पा रही है. सिविल डिफेंस के वालंटियर सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जो सूची हमनें जिला प्रशासन को सौंपी है उसके अनुसार सूची राशन सामग्री नहीं दी जा रही. वहीं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में दी हुई शक्तियों का उपयोग करते हुए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.