ETV Bharat / city

माकन के बयान से पायलट कैंप में नई ऊर्जा, नेताओं को आस जल्द हो जाएगा कैबिनेट विस्तार - Rajasthan news

राजस्थान में पायलट और गहलोत कैंप में बयानबाजी को अजय माकन के बयान से विराम मिल सकता है. माकन के एक बयान ने पायलट कैंप की निराशा जरूर दूर कर दी है. उनके बयान से पायलट गुट में उम्मीद जगी है कि कैबिनेट विस्तार भी जल्दी होगा.

सचिन पायलट, Ajay Maken
माकन के बयान से पायलट कैंप में नई ऊर्जा
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 12:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के अंतर्कलह के बीच सचिन पायलट दिल्ली गए लेकिन उनकी आलाकमान से मुलाकात नहीं हुई. ऐसे में पायलट खेमे में एक निराशा का माहौल छा गया था लेकिन अजय माकन के बयान ने पायलट कैंप को नई ऊर्जा और उम्मीद दी है. माकन के बयान ने साफ कर दिया कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) में 2 महीने से ज्यादा समय नहीं लगेगा.

पायलट कांग्रेस के एसेट

पायलट समर्थकों में यह उम्मीद जगने लगी है कि मंत्रिमंडल फेरबदल का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि, कितने नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे के मंत्री बनेंगे, यह अभी साफ नहीं है. पायलट को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का समय नहीं मिलने पर उठ रहे सवालों पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि सचिन पायलट सीनियर लीडर हैं. वे कांग्रेस के एसेट हैं. स्टार लीडर और स्टार प्रचारक हैं. जहां तक प्रियंका गांधी के समय नहीं देने की बात है तो ऐसा संभव ही नहीं है कि वे समय मांगे और उन्हें ना मिले. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक नियुक्ति और मंत्रिमंडल फेरबदल की कवायद चल रही है. माकन का यह बयान अहम माना जा रहा है क्योंकि वे ही AICC और राजस्थान कांग्रेस संगठन के बीच की कड़ी हैं.

यह भी पढ़ें. पायलट को प्रियंका गांधी ने समय क्यों नहीं दिया, अजय माकन ने बताया सच

हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा था कि डॉक्टरों की सलाह है कि वह 2 महीनों तक किसी से नहीं मिले. इससे संभावना बन रही थी कि सीएम के स्वस्थ होकर बाहर निकलने तक मंत्रिमंडल विस्तार रुका रहता. प्रदेश में 12 जिलों में पंचायतों चुनाव अगर तब तक घोषित हो जाते तो फिर यह मंत्रिमंडल आगे खिसक जाता. इन बयानों और स्थितियों के बाद पायलट कैंप में निराशा छाई हुई थी लेकिन यह सारी निराशा के बादल माकन ने पायलट की तारीफ करते हुए हटा दिए.

पायलट को मिल सकता है ये बड़ा पद

फिलहाल, अभी तय नहीं है कि पायलट कैंप के कितने विधायकों को मंत्रिमंडल में मौका मिलेगा लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सचिन पायलट AICC के जनरल सेक्रेटरी बन सकते हैं. यह सारी कवायद तभी होगी, जब पायलट अपने कैंप के विधायकों को एडजेस्ट करवाने के साथ ही अपने सहयोगी कांग्रेस नेताओं को भी राजनीतिक नियुक्तियां दिलवा दें.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के अंतर्कलह के बीच सचिन पायलट दिल्ली गए लेकिन उनकी आलाकमान से मुलाकात नहीं हुई. ऐसे में पायलट खेमे में एक निराशा का माहौल छा गया था लेकिन अजय माकन के बयान ने पायलट कैंप को नई ऊर्जा और उम्मीद दी है. माकन के बयान ने साफ कर दिया कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) में 2 महीने से ज्यादा समय नहीं लगेगा.

पायलट कांग्रेस के एसेट

पायलट समर्थकों में यह उम्मीद जगने लगी है कि मंत्रिमंडल फेरबदल का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि, कितने नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे के मंत्री बनेंगे, यह अभी साफ नहीं है. पायलट को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का समय नहीं मिलने पर उठ रहे सवालों पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि सचिन पायलट सीनियर लीडर हैं. वे कांग्रेस के एसेट हैं. स्टार लीडर और स्टार प्रचारक हैं. जहां तक प्रियंका गांधी के समय नहीं देने की बात है तो ऐसा संभव ही नहीं है कि वे समय मांगे और उन्हें ना मिले. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक नियुक्ति और मंत्रिमंडल फेरबदल की कवायद चल रही है. माकन का यह बयान अहम माना जा रहा है क्योंकि वे ही AICC और राजस्थान कांग्रेस संगठन के बीच की कड़ी हैं.

यह भी पढ़ें. पायलट को प्रियंका गांधी ने समय क्यों नहीं दिया, अजय माकन ने बताया सच

हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा था कि डॉक्टरों की सलाह है कि वह 2 महीनों तक किसी से नहीं मिले. इससे संभावना बन रही थी कि सीएम के स्वस्थ होकर बाहर निकलने तक मंत्रिमंडल विस्तार रुका रहता. प्रदेश में 12 जिलों में पंचायतों चुनाव अगर तब तक घोषित हो जाते तो फिर यह मंत्रिमंडल आगे खिसक जाता. इन बयानों और स्थितियों के बाद पायलट कैंप में निराशा छाई हुई थी लेकिन यह सारी निराशा के बादल माकन ने पायलट की तारीफ करते हुए हटा दिए.

पायलट को मिल सकता है ये बड़ा पद

फिलहाल, अभी तय नहीं है कि पायलट कैंप के कितने विधायकों को मंत्रिमंडल में मौका मिलेगा लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सचिन पायलट AICC के जनरल सेक्रेटरी बन सकते हैं. यह सारी कवायद तभी होगी, जब पायलट अपने कैंप के विधायकों को एडजेस्ट करवाने के साथ ही अपने सहयोगी कांग्रेस नेताओं को भी राजनीतिक नियुक्तियां दिलवा दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.