ETV Bharat / city

माकन का मानक तय : राजस्थान में कई मंत्री शिफ्ट होंगे संगठन में...माकन ने कह दिया- 'मैं ही दिल्ली' - congress cabinet meeting

राजस्थान में रायशुमारी के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा मैं ही दिल्ली हूं. माकन के इस बयान से साफ संकेत मिलते हैं कि कई मंत्रियों को मंत्री पद से हटाकर संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी.

माकन का मानक तय, अजय माकन, राजस्थान कांग्रेस, कांग्रेस रायशुमारी, अशोक गहलोत, Ajay Maken, Rajasthan Congress, Congress poll, Ashok Gehlot
माकन का मानक तय
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 1:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान में विधायकों से रायशुमारी के बाद अजय माकन ने बड़ा बयान दे दिया. माकन ने कहा कि मैं ही दिल्ली हूं. माकन के इस बयान से साफ है कि कई मंत्रियों को मंत्री पद से हटाकर अब संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

माकन बोले कि राजस्थान के कई मंत्री खुद चाहते हैं कि उन्हें संगठन को मजबूती करने का काम सौंपा जाए. इशारा साफ है कि अब कई मंत्री अपने पदों से ड्रॉप किये जाएंगे.

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन की क्लास आज 3 दिन में पूरी हुई. इन 3 दिनों में अजय माकन ने 2 दिन विधायकों से और आज संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान अजय माकन ने साफ तौर पर यह इशारा कर दिया कि कई मंत्री ऐसे हैं जिन्हें मंत्री पद से हटाकर संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी.

अजय माकन ने कहा- मैं ही दिल्ली हूं...

अजय माकन ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि व्यक्तिगत तौर पर कई विधायकों ने अपने लिए मंत्रियों की मांग की है. लेकिन इससे भी बेहतर बात यह है कि कई मंत्री ऐसे हैं जो खुद आगे होकर यह बात कह रहे हैं कि अगर संगठन को मजबूती दी जानी है तो वे मंत्री पद छोड़कर संगठन में काम करने को तैयार हैं.

पढ़ें- कटारिया उवाच : 'वसुंधरा राजे अगली CM होंगी...यह बयान अनुशासनहीनता के दायरे में नहीं आता...'

माकन ने कहा कि मंत्रियों ने खुद उनका उदाहरण दिया कि मैंने भी भारत सरकार में मंत्री पद छोड़कर संगठन का काम संभाला था. ऐसे में कई मंत्री राजस्थान के ऐसे हैं जो मंत्री पद छोड़कर संगठन का काम करना चाहते हैं. माकन ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ मिलकर ही 2023 में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी.

इसका मतलब बिल्कुल साफ है कि राजस्थान के कई मंत्रियों की छुट्टी होने जा रही है. हालांकि मंत्री पर से हटाए जाने के साथ ही मंत्रियों को संगठन में जगह दे दी जाएगी. तो वहीं 3 दिन की मैराथन बैठकों के बाद दिल्ली आलाकमान के पास रिपोर्ट देने के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि मैं ही दिल्ली हूं. इसका मतलब साफ है कि अजय माकन ने जो निर्णय लिए हैं, वही फाइनल हैं.

जयपुर. राजस्थान में विधायकों से रायशुमारी के बाद अजय माकन ने बड़ा बयान दे दिया. माकन ने कहा कि मैं ही दिल्ली हूं. माकन के इस बयान से साफ है कि कई मंत्रियों को मंत्री पद से हटाकर अब संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

माकन बोले कि राजस्थान के कई मंत्री खुद चाहते हैं कि उन्हें संगठन को मजबूती करने का काम सौंपा जाए. इशारा साफ है कि अब कई मंत्री अपने पदों से ड्रॉप किये जाएंगे.

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन की क्लास आज 3 दिन में पूरी हुई. इन 3 दिनों में अजय माकन ने 2 दिन विधायकों से और आज संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान अजय माकन ने साफ तौर पर यह इशारा कर दिया कि कई मंत्री ऐसे हैं जिन्हें मंत्री पद से हटाकर संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी.

अजय माकन ने कहा- मैं ही दिल्ली हूं...

अजय माकन ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि व्यक्तिगत तौर पर कई विधायकों ने अपने लिए मंत्रियों की मांग की है. लेकिन इससे भी बेहतर बात यह है कि कई मंत्री ऐसे हैं जो खुद आगे होकर यह बात कह रहे हैं कि अगर संगठन को मजबूती दी जानी है तो वे मंत्री पद छोड़कर संगठन में काम करने को तैयार हैं.

पढ़ें- कटारिया उवाच : 'वसुंधरा राजे अगली CM होंगी...यह बयान अनुशासनहीनता के दायरे में नहीं आता...'

माकन ने कहा कि मंत्रियों ने खुद उनका उदाहरण दिया कि मैंने भी भारत सरकार में मंत्री पद छोड़कर संगठन का काम संभाला था. ऐसे में कई मंत्री राजस्थान के ऐसे हैं जो मंत्री पद छोड़कर संगठन का काम करना चाहते हैं. माकन ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ मिलकर ही 2023 में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी.

इसका मतलब बिल्कुल साफ है कि राजस्थान के कई मंत्रियों की छुट्टी होने जा रही है. हालांकि मंत्री पर से हटाए जाने के साथ ही मंत्रियों को संगठन में जगह दे दी जाएगी. तो वहीं 3 दिन की मैराथन बैठकों के बाद दिल्ली आलाकमान के पास रिपोर्ट देने के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि मैं ही दिल्ली हूं. इसका मतलब साफ है कि अजय माकन ने जो निर्णय लिए हैं, वही फाइनल हैं.

Last Updated : Jul 30, 2021, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.