जयपुर. राजस्थान कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान आज लॉन्च किया गया. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन को मौजूद रहना था. हालांकि माकन की फ्लाइट को जयपुर लैंड करने की अनुमति नहीं मिली. इसलिए गहलोत और डोटासरा ने ही सदस्यता अभियान लॉन्च किया. दूसरी ओर कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक में केवल 18 विधायक और 7 मंत्री ही पहुंचे. विधायकों, मंत्रियों की प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रमों से बेरुखी ने सदस्यता अभियान की सफलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इससे पहले, माकन का इंजतार किया गया. माकन को 1 बजे आना था, नहीं आए. फिर 3 बजे भी ऐसा ही हुआ. तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ही राजस्थान का सदस्यता अभियान लांच किया. लेकिन बार-बार देरी होने के बावजूद भी कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने सदस्यता अभियान से दूरी बनाए रखी.
हालात यह रहे की देरी से शुरू होने के बावजूद राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक में केवल 18 विधायक और 7 मंत्री ही पहुंचे. जबकि बैठक में सभी विधायकों, मंत्रियों ,सांसद प्रत्याशियों, विधायक प्रत्याशियों व सभी पदाधिकारियों और निवर्तमान जिला अध्यक्षों को बुलाया गया था. ऐसे में विधायकों, मंत्रियों की प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रमों से बेरुखी ने सदस्यता अभियान की सफलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये विधायक पहुंचे बैठक में
सदस्यता अभियान लॉन्च कार्यक्रम में खिलाड़ी बैरवा, प्रशांत बैरवा, शकुंतला रावत, कृष्णा पूनिया, अमित चाचाण, अमीन कागजी, जीआर खटाना, हरीश मीणा, मेवाराम जैन, नरेंद्र बुडानिया, राजकुमार शर्मा, रीटा चौधरी, डॉ जितेंद्र, रफीक खान, महेश जोशी और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर शामिल हुए.
पढ़ें: जिनके अंदर नहीं गांधी की विचारधारा उन्हें गांधी के नाम के बगैर राजनीति करना चाहिए: सीएम गहलोत
21 में से 7 मंत्री रहे मौजूद
प्रदेश के 21 मंत्रियों में से महज 7 ही इस कार्यक्रम में पहुंचे. इनमें भजन लाल जाटव, टीकाराम जूली, भंवर सिंह भाटी, प्रताप सिंह खाचरियावास, सुखराम बिश्नोई, प्रमोद जैन भाया और राज्यसभा सांसद नीरज डांगी शामिल हैं.