जयपुर : राजस्थान में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन को लेकर राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन राजस्थान के विधायकों से आज वन टू वन मुलाकात करेंगे. सबसे पहले जयपुर के विधायकों से बात कर रायशुमारी करेंगे. इससे पहले माकन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे. विधानसभा की रायशुमारी में पहुंचे उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि आज जो रायशुमारी होगी उससे सत्ता और संगठन को लेकर अजय माकन को प्रदेश की स्थिति के बारे में बेहतर पता लगेगा.
महेंद्र चौधरी ने कहा कि आज होने वाली रायशुमारी में अजय माकन और संबंधित विधायक के अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति मौजूद नहीं रहेगा. अजय माकन कुछ भी लिखित में नहीं लेंगे, वह सीधे विधायकों से बात उनका फीडबैक लेंगे. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे गार्जियन की तरह काम कर रहे हैं और अजय माकन जो भी सत्ता और संगठन को लेकर बात पूछेंगे वह उन्हें जरूर बता दी जाएगी.
आपको बता दें राजस्थान विधानसभा में रायशुमारी देरी से 10:50 बजे के बाद शुरू हो सकी जबकि इसका समय 10 बजे तय किया गया था. शुरुआत में जयपुर संभाग के विधायकों से रायशुमारी की जाएगी. इनमें सबसे पहले जयपुर जिले के विधायकों को मौका मिलेगा. आज होने वाली प्राइमरी मीटिंग में भाग लेने के लिए जयपुर से मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, विधायक आलोक बेनीवाल, कांग्रेस विधायक अमीन कागजी, इंद्राज गुर्जर, वेद प्रकाश सोलंकी, गोपाल मीणा, गंगा देवी ओर उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी विधानसभा पहुंच चुके हैं. अजय माकन ने विधानसभा आने से पहले अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात करने उनके आवास पर भी पहुंचे.
जयपुर से लेकर दिल्ली तक हलचल : राजस्थान विधानसभा में आज प्रभारी महासचिव अजय माकन एक एक विधायक से बात करते दिखाई देंगे, लेकिन इससे पहले कई विधायक राजधानी जयपुर से लेकर दिल्ली तक जमकर राजनीतिक हलचल बनी हुई है. जहां सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे और उन्होंने प्रभारी अजय माकन से करीब 1 घंटे मुलाकात की. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि पायलट ने प्रियंका गांधी से भी फोन पर बात की है.
जयपुर में भी शबाब पर सियासी हलचल : इसी के साथ राजधानी जयपुर भी राजनीतिक हलचल अपने पूरे शबाब पर है. जहां विधायक मुरारी लाल मीणा, मंत्री ममता भूपेश मंत्री, राजेंद्र यादव, मंत्री भजन लाल जाटव, शकुंतला रावत, गोविंद मेघवाल और खुशवीर सिंह जोजावर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने मिलने पहुंचे. वहीं सचिन पायलट कैंप के विधायक मुरारी लाल मीणा, वेद सोलंकी, सुरेश मोदी राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में सभी नेता अपने-अपने स्तर पर अजय माकन से मुलाकात करने से पहले बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
रायशुमारी पार्ट-1 में क्या हुआ : इससे पहले बीते शनिवार को संगठन महासचिव के साथ अजय माकन भी राजस्थान दौरे पर आए थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद दूसरे दिन रविवार को अजय माकन ने विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की थी. तब उन्होंने कहा था कि वे ब्लॉक अध्यक्षों, संगठन के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर विधायकों से वन-टू-वन करेंगे. जिससे एआईसीसी को ध्यान रहे कि विधायक क्या चाहते हैं. तब यह खबरें भी आई थी कि आलाकमान जो फैसला लेगा उसे मंजूर किया जाएगा. तभी राजस्थान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस दौरे के दौरान कहा था कि 'थिंग्स आर प्रोग्रेसिंग विल डिसाइड सून'.