जयपुर. राजधानी में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल सर्वेक्षण हुआ था जिसका परिणाम जारी हो चुका है और इस सर्वेक्षण में जयपुर एयरपोर्ट पीछे रहा है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट सर्वेक्षण के तीसरे साल भी लगातार अंको में गिरावट आई है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल सर्वेक्षण में जयपुर एयरपोर्ट को 50 से 150 लाख सालाना यात्री भार वाली श्रेणी में शामिल किया गया था.
इस श्रेणी में एशिया में लखनऊ एयरपोर्ट पेसिफिक में अव्वल रहा है. इसके साथ ही कोचीन एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर रहा है. वर्ष 2015-16 में जयपुर एयरपोर्ट को पहला स्थान दिया गया था. बता दें कि 33 मानकों पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन के आधार पर यह सर्वेक्षण किया जाता है, इसके अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट एक बार फिर अपनी रैंकिंग में पिछड़ा है.
पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं पर लगा ताला, जिम्मेदार बने बैठे अनजान
बता दें कि एयरपोर्ट के अंतर्गत खान-पान, यात्री सुविधाएं, वॉशरूम सहित 33 मानकों पर यह सर्वेक्षण करवाया जाता है, जिसके अंतर्गत इस बार भी जयपुर एयरपोर्ट की रैंक में काफी कमी ही देखने को मिली है. इस रैंकिंग के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट को वर्ल्ड रैंकिंग में 81वीं रैंकिग मिली है. जयपुर एयरपोर्ट को इस बार 5 में से 4.58 रेटिंग अंक सर्वेक्षण के अंतर्गत मिले हैं.
ACI और ASQ सर्वेक्षण में कौन रहा अव्वल..
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के द्वारा यह सर्वेक्षण कराया गया था, जिसमें 50 से 150 लाख यात्री भार वाले एयरपोर्ट के परिणाम जारी किए गए. इसमें लखनऊ का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहले नंबर पर रहा. साथ ही 20 से 50 लाख सालाना यात्री भार में चंडीगढ़ एयरपोर्ट को दूसरा स्थान दिया गया. इसके साथ ही इस श्रेणी में बेंगलुरु एयरपोर्ट को तीसरे स्थान पर रखा गया है और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट सातवें स्थान पर रहा.
बता दें कि 150 से 250 लाख सालाना यात्री भार के परिणाम भी जारी किए गए हैं. जिसमें हैदराबाद एयरपोर्ट इस श्रेणी में एशिया में दूसरे नंबर पर आया है. वहीं 250 से 400 लाख यात्री भार श्रेणी में बेंगलुरु एयरपोर्ट पहले नंबर पर आया है.
वहीं 400 लाख से ज्यादा यात्री भार श्रेणी की बात की जाए तो इसमें मुंबई एयरपोर्ट को पहला स्थान दिया गया है. तो वहीं इस श्रेणी में दिल्ली का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर रहा.