जयपुर. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पर्यटकों का आवागमन बढ़ गया है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी नए साल का जश्न मनाने के लिए राजधानी जयपुर और राजस्थान प्रदेश का रुख करने लगे हैं. इसके चलते जयपुर एयरपोर्ट पर वीवीआईपी मूवमेंट भी बढ़ने लगे हैं.
पढ़ें: जनवरी में होगा युद्धाभ्यास स्काईरॉस, जोधपुर में सुखोई के साथ उड़ेंगे राफेल
बता दें मंगलवार को बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर चार्टर विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उन्हें तरजीह देने के लिए अपने नियमों को भी बदल दिया. दरअसल, दोनों स्टार चार्टर विमान से जयपुर पहुंचे. दोपहर 2:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. वापसी में इसे 2:36 बजे दोबारा मुंबई के लिए रवाना किया गया, जबकि जयपुर एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस कार्य के चलते दोपहर 2:30 बजे से नोटिस टू एयर मैन (नोटम) लागू हो जाता है.
यानी किसी भी तरह की फ्लाइट के संचालन पर बैन लग जाता है. ये 2 घंटे यानी 4:30 बजे तक प्रभावी रहता है. लेकिन सेलिब्रिटी चार्टर विमान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नियम बदल दिए और मेंटेनेंस कार्य को 10 मिनट होल्ड पर रख कर दोपहर 2:36 बजे चार्टर को मुंबई के लिए रवाना कर दिया.
पढ़ें: बीकानेर: कृषि कानूनों के विरोध में मंत्रियों ने किसानों के साथ किया संवाद
पैसेंजर्स फ्लाइट को कर दिया जाता है डायवर्ट
डीजीसीए और बीसीसीएएस के नियम अनुसार नोटम के दौरान किसी आपात स्थिति में ही फ्लाइट का विशेष अनुमति पर संचालन किया जा सकता है. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा कई बार पैसेंजर फ्लाइट को नोटम के चलते या तो एयर होल्ड पर रखा जाता है या उसे किसी नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया जाता है. लेकिन, मंगलवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खुद अपने नियम को तोड़ते हुए सेलिब्रिटी के चार्टर को मुंबई के लिए करवा दिया.