ETV Bharat / city

कोरोना काल में दिवंगत हुए विभागीय पशु चिकित्सकों, सहायक कार्मिकों और अन्य परिलाभों का करें शीघ्र भुगतान: पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया

जयपुर में बुधवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागीय अतिरिक्त निदेशक और संयुक्त निदेशकों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पशुओं की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया.

author img

By

Published : May 12, 2021, 6:55 PM IST

Rajasthan Animal Husbandry Department
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ​ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

जयपुर. कृषि एवं पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि पशुओं की बीमारियों पर सतत निगरानी रखते हुए जरूरी औषधियों और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने करें. कटारिया ने बुधवार को अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागीय अतिरिक्त निदेशक और संयुक्त निदेशकों को पशुओं की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के लिए निर्देशित कर रहे थे.

पशुपालन मंत्री ने कार्मिकों के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि जल्द खरीदकर फील्ड स्टाफ तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कोरोना काल में दिवंगत हुए विभागीय पशु चिकित्सकों, सहायक कार्मिकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए स्थानीय अधिकारियों को उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाने के लिए उनके घर जाने और पेंशन व अन्य परिलाभों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक, राज्यपाल ने कहा- सभी दल जिला स्तर पर बनाएं टास्क फोर्स

कटारिया ने आमजन और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों-सुझावों का तत्काल निस्तारण करने और नवीन पशु स्वास्थ्य उपकेन्द्र संस्थाएं खोलने सम्बन्धी कार्य को गति प्रदान करने और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में प्रयोगशाला स्थापना के प्रयास में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश में चलाए जा रहे 'मेरा पशु चिकित्सालय-मेरा अभिमान' अभियान की सराहना करते हुए दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है.

पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक ने पंचायत समिति स्तर पर उन्नत पशुपालकों का चिह्नीकरण कर अन्य पशुपालकों को प्रेरित करने, हिमीकृत वीर्य को जिला स्तर पर पूल करने और पशु चिकित्सा संस्थाओं में औषधियों एवं आवश्यक रोग प्रतिरोधक टीकों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

जयपुर. कृषि एवं पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि पशुओं की बीमारियों पर सतत निगरानी रखते हुए जरूरी औषधियों और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने करें. कटारिया ने बुधवार को अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागीय अतिरिक्त निदेशक और संयुक्त निदेशकों को पशुओं की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के लिए निर्देशित कर रहे थे.

पशुपालन मंत्री ने कार्मिकों के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि जल्द खरीदकर फील्ड स्टाफ तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कोरोना काल में दिवंगत हुए विभागीय पशु चिकित्सकों, सहायक कार्मिकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए स्थानीय अधिकारियों को उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाने के लिए उनके घर जाने और पेंशन व अन्य परिलाभों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक, राज्यपाल ने कहा- सभी दल जिला स्तर पर बनाएं टास्क फोर्स

कटारिया ने आमजन और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों-सुझावों का तत्काल निस्तारण करने और नवीन पशु स्वास्थ्य उपकेन्द्र संस्थाएं खोलने सम्बन्धी कार्य को गति प्रदान करने और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में प्रयोगशाला स्थापना के प्रयास में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश में चलाए जा रहे 'मेरा पशु चिकित्सालय-मेरा अभिमान' अभियान की सराहना करते हुए दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है.

पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक ने पंचायत समिति स्तर पर उन्नत पशुपालकों का चिह्नीकरण कर अन्य पशुपालकों को प्रेरित करने, हिमीकृत वीर्य को जिला स्तर पर पूल करने और पशु चिकित्सा संस्थाओं में औषधियों एवं आवश्यक रोग प्रतिरोधक टीकों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.