नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार यानी 9 अक्टूबर को एक्शन में नजर आएगी. टी20 विश्व कप में यह भारतीय महिला टीम तीसरा मैच होगा, जिसमें वह श्रीलंकाई टीम से भिड़ेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा.
वहीं दूसरी तरफ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बांग्लादेशी टीम से भिड़ती नजर आएगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा.
कहां देखें महिला टीम का लाइव मैच
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम श्रीलंका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
कहां देखें पुरुष टीम का लाइव मैच
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा की जाएगी.
Double-header delight in Dubai ☀
— ICC (@ICC) October 9, 2024
Match day seven preview 📝 https://t.co/Y9kIYiSRTl#T20WorldCup #WhateverItTakes pic.twitter.com/iolP0FgTOK
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर
यूएई में चल रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हरा था, तो वहीं रविवार को अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर खुद को टूर्नामेंट में बनाए रखा. अब तीसरे मैच में भारतीय महिला टीम को श्रीलंकाई टीम से भिड़ेगी.
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टी20 मैच
तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 49 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत हासिल की थी. लेकिन अगर भारत दूसरे टी20 मैच में भी बांग्लादेश को हरा देता है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा. जबकि बांग्लादेश इस मैच में वापसी करते हुए सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा.