जयपुर. दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में बने कृषि प्रौद्योगिकी ज्ञान केंद्र का लोकार्पण बुधवार को प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति जेएस संधू और अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. एएस बलौदा ने किया. राज्य सरकार से मिले 4.64 करोड़ रुपए के अनुदान से इस केंद्र का निर्माण किया गया है.
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बने इस ज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों, कृषि के विद्यार्थियों और स्कूली बच्चों को खेती की नई तकनीक से अवगत करवाया जाएगा. इससे संबंधित कई मॉडल भी यहां प्रदर्शित किए गए हैं.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलपति जेएस संधू ने कहा कि हमारी कृषि विश्वविद्यालय की रैंकिंग में हालांकि सुधार हुआ है, लेकिन इसे देश का बेहतरीन विश्वविद्यालय बनाने का लक्ष्य है और इसे हासिल करने के सबको प्रयास करना है.
इस मौके पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि महामारी कोविड-19 ने दुनिया को झकझोरा है. इस दौर में आर्थिक सुस्ती भी सामने आई है. इस दौर में भी देश की जीडीपी को किसानों की मेहनत ने बरकरार रखा है. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि ऐसा शांतिपूर्ण आंदोलन पहले कभी नहीं हुआ. कड़ाके की सर्दी में किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. यह मिसाल है.
उन्होंने कहा कि बदलती जीवनशैली में आज किसानों का परिवार छोटा हो रहा है. कृषि जोत भी कम हो रही है. ऐसी स्थिति में किसानों को नवाचार को अपनाना होगा. खेती के साथ पशुपालन, मत्स्य पालन और कुक्कुटपालन जैसे अन्य साधनों को अपनाना होगा. कम लागत पर आमदनी बढ़ाने पर जोर देना होगा. उन्होंने विशेषज्ञों को जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का और नई तकनीक की जानकारी जल्द से जल्द किसानों तक पहुंचाने का आह्वान किया है.
उन्होंने यह भी कहा कि ड्रिप इरिगेशन फायदेमंद साबित हो रही है. लेकिन इसके उपकरणों की गुणवत्ता अभी कमजोर है. इस दिशा में भी सबको सोचना होगा. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि कृषि कानून बनाने से पहले किसानों और उनसे जुड़े संगठनों से बात नहीं की गई. किसान असमंजस में है. इसलिए आंदोलन हो रहा है. अब समझौते को लेकर फैसला सरकार को करना है. केंद्र सरकार को चाहिए कि इन मुद्दों को लेकर सरकार किसानों से बातचीत करे और समझाइश कर रास्ता निकाले.