ETV Bharat / city

Dotasra in Delhi: मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद अब डोटासरा अपनी टीम विस्तार करने में जुटे,सोनिया गांधी से की मुलाकात - Block President Appointment

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) आज दिल्ली दौरे पर हैं. आज डोटासरा प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken), संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) समेत कई नेताओं से मिलेंगे. इस दौरान संगठन विस्तार सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. वहीं, मंगलवार सुबह उन्होंने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की.

Dotasra in Delhi, Reorganization of Gehlot Cabinet
Dotasra in Delhi
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 10:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जिस मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार लंबे समय से चल रहा था, वह इंतजार समाप्त (Reorganization of Gehlot Cabinet) हो गया है. प्रदेश को सभी 30 मंत्री मिल चुके हैं. अब सरकार में परिवर्तन होने के बाद संगठन की बारी है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) अपनी टीम के विस्तार, जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाने की कवायद में जुट गए हैं.

इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली (Dotasra in Delhi) पहुंच गए हैं और दिल्ली में उनका आज प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken), संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) समेत कई नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. डोटासरा के दिल्ली दौरे का मकसद महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में होने वाली रैली को सफल बनाने में राजस्थान की भूमिका के साथ ही राजस्थान में संगठन के विस्तार को अमलीजामा पहनाना है.

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

पढ़ें- Gehlot Cabinet : मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए शपथ लेने वाले नवनियुक्त सदस्यों का जीवन परिचय...

इस काम को लेकर आज गोविंद डोटासरा वेणुगोपाल और माकन से मुलाकात करेंगे. डोटासरा की मुलाकात का कारण उनकी टीम में किन नेताओं को शामिल कर संगठन का विस्तार किया जाना और साथ ही पिछले 16 महीने से बिना जिला अध्यक्षों ओर ब्लॉक अध्यक्षों के चल रही राजस्थान कांग्रेस को जल्द से जल्द जिलाध्यक्ष ओर ब्लॉक अध्यक्ष बनवाना है.

हालांकि, अभी करीब 20 जिला अध्यक्षों की लिस्ट सामने आ सकती है, जहां किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. इसके साथ ही केवल 39 पदाधिकारियों के साथ काम कर रहे गोविंद डोटासरा को उनकी विस्तारित टीम भी जल्द मिल जाएगी. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा अपनी टीम का जल्द विस्तार इसलिए भी करना चाहते हैं क्योंकि केंद्र सरकार के खिलाफ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) लगातार कार्यक्रम घोषित कर रही है, लेकिन राजस्थान (Rajasthan Congress) में संगठन का विस्तार नहीं होने और जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष नहीं होने के चलते इन आंदोलनों को इतनी सफलता नहीं मिल रही है.

पढ़ें : Mahesh Joshi statement: जनता को सुगमता से पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता, लंबित योजनाएं भी करेंगे पूरा: महेश जोशी

ऐसे में राजस्थान में जल्द से जल्द ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष बनाना गोविंद डोटासरा की प्राथमिकता है. उनका दिल्ली दौरा जल्द राजस्थान को नए जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाने की कड़ी में ही हो रहा है.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गोविंद डोटासरा ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजस्थान कांग्रेस के महासचिव प्रभारी अजय माकन से चर्चा करने जा रहे हैं और जल्द ही पीसीसी और डीसीसी में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. साथ ही उन्होंने अपने पद छोड़ने के बारे में भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के 'वन मैन, वन पोस्ट' के फॉर्मूले के बाद उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

बीजेपी पर कसा तंज

राजस्थान पीसीसी प्रमुख ने बताया कि बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर भी चर्चा हो रही है, जिस पर कांग्रेस 'जन जागरण अभियान' चला रही है. बीजेपी पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा, "बीजेपी राजस्थान में कमजोर है. पार्टी के भीतर ही बहुत बड़ी खाई है. मैंने सुना है कि वसुंधरा राजे यात्रा निकालेंगी, जबकि उनकी ही पार्टी के सदस्य उस यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा हम पर कितना भी आरोप लगाएं, लेकिन कांग्रेस एकजुट है और हम 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल करेंगे.

जयपुर. राजस्थान में जिस मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार लंबे समय से चल रहा था, वह इंतजार समाप्त (Reorganization of Gehlot Cabinet) हो गया है. प्रदेश को सभी 30 मंत्री मिल चुके हैं. अब सरकार में परिवर्तन होने के बाद संगठन की बारी है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) अपनी टीम के विस्तार, जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाने की कवायद में जुट गए हैं.

इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली (Dotasra in Delhi) पहुंच गए हैं और दिल्ली में उनका आज प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken), संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) समेत कई नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. डोटासरा के दिल्ली दौरे का मकसद महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में होने वाली रैली को सफल बनाने में राजस्थान की भूमिका के साथ ही राजस्थान में संगठन के विस्तार को अमलीजामा पहनाना है.

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

पढ़ें- Gehlot Cabinet : मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए शपथ लेने वाले नवनियुक्त सदस्यों का जीवन परिचय...

इस काम को लेकर आज गोविंद डोटासरा वेणुगोपाल और माकन से मुलाकात करेंगे. डोटासरा की मुलाकात का कारण उनकी टीम में किन नेताओं को शामिल कर संगठन का विस्तार किया जाना और साथ ही पिछले 16 महीने से बिना जिला अध्यक्षों ओर ब्लॉक अध्यक्षों के चल रही राजस्थान कांग्रेस को जल्द से जल्द जिलाध्यक्ष ओर ब्लॉक अध्यक्ष बनवाना है.

हालांकि, अभी करीब 20 जिला अध्यक्षों की लिस्ट सामने आ सकती है, जहां किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. इसके साथ ही केवल 39 पदाधिकारियों के साथ काम कर रहे गोविंद डोटासरा को उनकी विस्तारित टीम भी जल्द मिल जाएगी. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा अपनी टीम का जल्द विस्तार इसलिए भी करना चाहते हैं क्योंकि केंद्र सरकार के खिलाफ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) लगातार कार्यक्रम घोषित कर रही है, लेकिन राजस्थान (Rajasthan Congress) में संगठन का विस्तार नहीं होने और जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष नहीं होने के चलते इन आंदोलनों को इतनी सफलता नहीं मिल रही है.

पढ़ें : Mahesh Joshi statement: जनता को सुगमता से पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता, लंबित योजनाएं भी करेंगे पूरा: महेश जोशी

ऐसे में राजस्थान में जल्द से जल्द ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष बनाना गोविंद डोटासरा की प्राथमिकता है. उनका दिल्ली दौरा जल्द राजस्थान को नए जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाने की कड़ी में ही हो रहा है.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गोविंद डोटासरा ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजस्थान कांग्रेस के महासचिव प्रभारी अजय माकन से चर्चा करने जा रहे हैं और जल्द ही पीसीसी और डीसीसी में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. साथ ही उन्होंने अपने पद छोड़ने के बारे में भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के 'वन मैन, वन पोस्ट' के फॉर्मूले के बाद उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

बीजेपी पर कसा तंज

राजस्थान पीसीसी प्रमुख ने बताया कि बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर भी चर्चा हो रही है, जिस पर कांग्रेस 'जन जागरण अभियान' चला रही है. बीजेपी पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा, "बीजेपी राजस्थान में कमजोर है. पार्टी के भीतर ही बहुत बड़ी खाई है. मैंने सुना है कि वसुंधरा राजे यात्रा निकालेंगी, जबकि उनकी ही पार्टी के सदस्य उस यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा हम पर कितना भी आरोप लगाएं, लेकिन कांग्रेस एकजुट है और हम 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल करेंगे.

Last Updated : Nov 23, 2021, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.