जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसे ही Night Curfew हटाने के निर्देश दिए. जेडीए ने अपने उद्यानों का समय भी बदल दिया है. जेडीए सचिव ने उद्यानों में आमजन के प्रवेश के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत सार्वजनिक पार्कों का समय सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा. रामनिवास बाग के गेट सुबह 8 बजे से रात 10:30 बजे तक खुले रहेंगे. हालांकि कोविड-19 के तहत बनाई गई गाइडलाइन अभी भी जारी रहेगी.
पढ़ें: Special: 10 महीने बाद लोक कलाओं का 'अनलाॅक', कलाकारों का रंगारंग नृत्य फिर बनेगा आकर्षण का केंद्र
राजधानी के जेडीए क्षेत्र अधिकार में आने वाले सार्वजनिक पार्कों के संबंध में सावधानियां, प्रतिबंध, सुरक्षा उपाय, सामाजिक दूरी बनाने और कार्य संचालन व्यवस्था के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस संबंध में जेडीए सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
नए दिशा-निर्देशों के तहत अब से
- सार्वजनिक पार्क सुबह 5 से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे
- हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में यातायात को दृष्टिगत रखते हुए रामनिवास बाग के गेट सुबह 8 बजे से रात 10:30 बजे तक खुले रहेंगे
- सार्वजनिक पार्कों में चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा
- घूमने वालों को न्यूनतम सार्वजनिक दूरी 2 गज की पालना करनी होगी
- पार्कों में उपयोग में आने वाले संसाधन पेयजल सुविधा, सुलभ सुविधा को पूरी तरह स्वच्छ और कार्यशील अवस्था में रखना पार्क प्रभारी की जिम्मेदारी होगी
- पार्कों में धूम्रपान करने, गुटखा और तंबाकू खाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा, पार्क में थूकना दंडनीय अपराध होगा
- सार्वजनिक पार्कों में भ्रमणकर्ताओं से कुत्तों को रोटी, बिस्किट या दूसरे खाद्यान्न नहीं देने का सुरक्षाकर्मी आग्रह करेंगे
- भ्रमणकर्ताओं से सुरक्षाकर्मी पार्क में पक्षियों के लिए दाना नहीं बिखेरने का भी आग्रह करेंगे
इसके साथ ही उद्यानों में धार्मिक स्थल, फाउंटेन, टॉय ट्रेन और बोटिंग को भी शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि जेडीए प्रशासन ने पार्कों को इस्तेमाल करने वाले लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने की भी अपील की है.