ETV Bharat / city

जयपुर : हत्या करने के बाद आरोपी युवक पहुंचा थाने, खुद को किया सरेंडर - जयपुर में हत्या

जयपुर के मुहाना थाने में बुधवार को एक युवक हत्या करने के बाद सरेंडर करने पहुंच गया. आरोपी ने पुलिस को सूचना दी कि उसने हत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए.

surrender after murder, murder in Jaipur
हत्या करने के बाद आरोपी युवक पहुंचा थाने
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक हत्या कर खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया. घटना मुहाना थाना इलाके की है जहां आरोपी रमेश खुद ही मुहाना थाने पहुंचा और थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को हत्या की जानकारी दी. हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने थाने पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया.

हत्या करने के बाद आरोपी युवक पहुंचा थाने

अचानक हुई इस घटना से पुलिसकर्मी सकते में आ गए. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी से पूछताछ कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को कब्जे में लिया है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए हैं.

एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक कृष्णा के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है. पुलिस हत्या के आरोपी रमेश से पूछताछ कर हत्या के कारणों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस मामले में परिजनों की भूमिका भी संदिग्ध मान रही है.

पढ़ें- डूंगरपुर: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में 2 दोषियों को 10-10 साल कारावास

पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या करने के बाद खुद ही थाने पर पहुंचा और पुलिस को हत्या की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो शव पड़ा हुआ मिला, जिसके शरीर पर चोटों के निशान भी थे. मृतक का नाम कृष्ण बताया जा रहा है.

पुलिस घर में मौजूद अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. आसपास के लोगों और परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही हत्या की वजह का अभी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है और हत्या के मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक हत्या कर खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया. घटना मुहाना थाना इलाके की है जहां आरोपी रमेश खुद ही मुहाना थाने पहुंचा और थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को हत्या की जानकारी दी. हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने थाने पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया.

हत्या करने के बाद आरोपी युवक पहुंचा थाने

अचानक हुई इस घटना से पुलिसकर्मी सकते में आ गए. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी से पूछताछ कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को कब्जे में लिया है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए हैं.

एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक कृष्णा के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है. पुलिस हत्या के आरोपी रमेश से पूछताछ कर हत्या के कारणों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस मामले में परिजनों की भूमिका भी संदिग्ध मान रही है.

पढ़ें- डूंगरपुर: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में 2 दोषियों को 10-10 साल कारावास

पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या करने के बाद खुद ही थाने पर पहुंचा और पुलिस को हत्या की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो शव पड़ा हुआ मिला, जिसके शरीर पर चोटों के निशान भी थे. मृतक का नाम कृष्ण बताया जा रहा है.

पुलिस घर में मौजूद अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. आसपास के लोगों और परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही हत्या की वजह का अभी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है और हत्या के मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.