जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने के मामले (Rahul Gandhi's fake video) में कांग्रेस ने सख्त रुख अपनाया है. राहुल गांधी के वायनाड वाले बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर बताने के मामले में षड्यंत्र रचकर झूठ प्रसारित किए जाने की एफआईआर दर्ज की गई है. राजस्थान NSUI के पदाधिकारियों ने मामले में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. NSUI के पदाधिकारी एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने के बाद अब उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान को उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को जयपुर के गांधी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. एनएसयूआई के राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अमरदीप परिहार ने ये मुकदमा दर्ज कराया और नियमानुसार कार्रवाई की मांग की. उनके साथ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी भी गांधी नगर थाने पहुंचे थे.
![NSUI will protest against MP Rajyavardhan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-nsui-avb-7201174_04072022112641_0407f_1656914201_487.jpg)
एनएसयूआई प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि रविवार को राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और अब उनके खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन (NSUI will protest against MP Rajyavardhan) किया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने मामले में राठौड़ से माफी मांगने की बात कही थी. जिस पर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर कहा था कि 'माफी तो राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को मांगनी होगी, या फिर ये लोग कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें. जिस प्रकार ये लोग आरएसएस और भाजपा पर आधारहीन आरोप लगाकर जांच की दिशा और जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं, उसका परिणाम इन्हें भोगना पड़ेगा.'
![NSUI will protest against MP Rajyavardhan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-nsui-avb-7201174_04072022112641_0407f_1656914201_146.jpg)
बता दें कि बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले पर दिए गए बयान को उदयपुर हत्याकांड से जोड़ते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा था कि- उदयपुर हो या वायनाड, जेएनयू में 'अफजल हम शर्मिंदा हैं' और 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग के साथ खड़ी रहने वाली कांग्रेस का चरित्र वही रहता है. जेहादी आतंक की विषबेल का बीज किसने बोया, किसने सींचा, खुद सोचिए.