ETV Bharat / city

Cabinet Meeting In Jaipur: कैबिनेट बैठक में तीन साल के कार्यों पर चर्चा, रिपोर्ट कार्ड लेकर प्रभार वाले जिलों में जाएंगे मंत्री: खाचरियावास - review of Rajasthan govt three years work

जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता (CM Gehlot took cabinet meeting) में हुई कैबिनेट बैठक में तीन साल के कार्यों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Khachariyawas brief cabinet meeting) ने बताया कि सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों कामकाज का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएंगे.

Cabinet Meeting In Jaipur
कैबिनेट मीटिंग के बाद बोले खाचरियावास
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 10:29 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक (CM Gehlot took cabinet meeting) संपन्न हुई. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मीडिया (Khachariyawas brief cabinet meeting) से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि बैठक में सरकार के तीन साल के कार्यकाल (review of Rajasthan govt three years work) पर चर्चा हुई है. अब 20 और 21 दिसंबर को मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे और वहां सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से किए सभी वादे पूरे किए हैं. संविदाकर्मियों के लिए अलग से सेवा नियम बनाए जा रहे हैं. सभी मंत्री 20 और 21 दिसंबर को अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे और वहां तीन साल के कार्यों को जनता के बीच रखेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी विभागों ने तीन साल के कार्यों का प्रेजेंटेशन (Report card of Rajasthan government ) दिया है. जल जीवन मिशन को लेकर भी चर्चा की गई. हमारी सरकार तीन साल के अपने काम काज का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएगी.

पढ़ें. Upen Yadav suggest Rajasthan Government : पहले से जो परिक्षाएं हो रही हैं, उन्हें समय पर करवाए गहलोत सरकार

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कभी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं करती है. खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सफाई को लेकर चिंता जाहिर की है. अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सुलभ शौचालयों को लेकर प्रावधानों में बदलाव किया गया है. उनका कहना है कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. BJP Jan Akrosh Rally: जन आक्रोश रैली में उमड़े नेता और कार्यकर्ता, गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

खाचरियावास के अनुसार मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना की लेकर भी प्रेजेंटेशन दिया गया. सरकार के तीन साल पूरे होने को लेकर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसी तरह जिला स्तरीय प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा. जिलों में तीन दिन तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि महंगाई हटाओ रैली की सफलता को लेकर मंत्रियों ने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर सम्मान किया. भाजपा की जन आक्रोश रैली को लेकर उन्होंने कहा कि आक्रोश तो जनता में केंद्र की भाजपा सरकार के ही खिलाफ है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक (CM Gehlot took cabinet meeting) संपन्न हुई. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मीडिया (Khachariyawas brief cabinet meeting) से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि बैठक में सरकार के तीन साल के कार्यकाल (review of Rajasthan govt three years work) पर चर्चा हुई है. अब 20 और 21 दिसंबर को मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे और वहां सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से किए सभी वादे पूरे किए हैं. संविदाकर्मियों के लिए अलग से सेवा नियम बनाए जा रहे हैं. सभी मंत्री 20 और 21 दिसंबर को अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे और वहां तीन साल के कार्यों को जनता के बीच रखेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी विभागों ने तीन साल के कार्यों का प्रेजेंटेशन (Report card of Rajasthan government ) दिया है. जल जीवन मिशन को लेकर भी चर्चा की गई. हमारी सरकार तीन साल के अपने काम काज का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएगी.

पढ़ें. Upen Yadav suggest Rajasthan Government : पहले से जो परिक्षाएं हो रही हैं, उन्हें समय पर करवाए गहलोत सरकार

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कभी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं करती है. खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सफाई को लेकर चिंता जाहिर की है. अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सुलभ शौचालयों को लेकर प्रावधानों में बदलाव किया गया है. उनका कहना है कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. BJP Jan Akrosh Rally: जन आक्रोश रैली में उमड़े नेता और कार्यकर्ता, गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

खाचरियावास के अनुसार मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना की लेकर भी प्रेजेंटेशन दिया गया. सरकार के तीन साल पूरे होने को लेकर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसी तरह जिला स्तरीय प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा. जिलों में तीन दिन तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि महंगाई हटाओ रैली की सफलता को लेकर मंत्रियों ने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर सम्मान किया. भाजपा की जन आक्रोश रैली को लेकर उन्होंने कहा कि आक्रोश तो जनता में केंद्र की भाजपा सरकार के ही खिलाफ है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.