जयपुर. 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह (75th independence day) को लेकर इस बार दिल्ली से सेंट्रल आईबी ने कुछ शहरों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें जयपुर शहर का नाम भी शामिल है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
इसके साथ ही पूरे शहर में पुलिस औचक तलाशी अभियान चला रही है. जिसके बाहर से शहर में आने वाले लोगों की तमाम जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस ब्रांच के साथ मिलकर जयपुर पुलिस ने तमाम प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए समारोह स्थल की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है. इसके साथ ही राजधानी के तमाम भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादा वस्त्रों में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग
वहीं रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों की सघन तलाशी की जा रही है. इसके साथ ही विभिन्न होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में बाहर से आकर रुकने वाले लोगों की भी औचक तलाशी की जा रही है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस अब बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ भी तलाशी अभियान चला रही है.
संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. ऐसे लोग जो बाहर से आकर शहर में रुके हुए हैं और अपने आने का स्पष्ट कारण नहीं कर बताने वालों का उन लोगों का बैकग्राउंड भी पुलिस चेक कर रही है. शहर की सीमाओं से शहर के अंदर प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सघन जांच की जा रही है. साथ ही वाहन के नंबर भी रजिस्टर में नोट किए जा रहे हैं.