ETV Bharat / city

Admission in Rajasthan University: आरयू के संघटक कॉलेजों में शुरू हुए एडमिशन - जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, संस्कृत विश्वविद्यालय में 27 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.

Rajasthan University
Rajasthan University
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 2:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेज महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 27 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.

संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से जारी विप्ति के अनुसार संयुक्ताचार्य पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री और आचार्य कक्षाओं के लिए वेद, धर्मशास्त्र, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास रहेगा. योग विज्ञान विषय में बीए और एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष, कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे. जिन विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं है, वो भी विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकेंगे.

पढ़ें- Lab Assistant Recruitment Exam: लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 28 से 30 जून तक होगी परीक्षा

उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में आज से एडमिशन शुरू हो गए हैं. एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 12वीं पास छात्र 7 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म uniraj.edu.in पर उपलब्ध हैं. बैचलर ऑफ आर्ट्स, बैचलर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ साइंस, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, बैचलर, ऑनर्स और पास कोर्स जैसे कोर्स के लिए फॉर्म उपलब्ध हैं. कंप्यूटर एप्लीकेशन में, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं.

हालांकि, अब तक सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. ऐसे में फिलहाल आरबीएसई के छात्र ही आवेदन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. यदि 7 जुलाई तक भी सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. बता दें कि इस बार छात्रों का एडमिशन परसेंटेज के आधार पर होगा. इससे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए परसेंटाइल फार्मूला लागू कर रखा था.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेज महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 27 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.

संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से जारी विप्ति के अनुसार संयुक्ताचार्य पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री और आचार्य कक्षाओं के लिए वेद, धर्मशास्त्र, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास रहेगा. योग विज्ञान विषय में बीए और एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष, कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे. जिन विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं है, वो भी विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकेंगे.

पढ़ें- Lab Assistant Recruitment Exam: लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 28 से 30 जून तक होगी परीक्षा

उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में आज से एडमिशन शुरू हो गए हैं. एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 12वीं पास छात्र 7 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म uniraj.edu.in पर उपलब्ध हैं. बैचलर ऑफ आर्ट्स, बैचलर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ साइंस, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, बैचलर, ऑनर्स और पास कोर्स जैसे कोर्स के लिए फॉर्म उपलब्ध हैं. कंप्यूटर एप्लीकेशन में, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं.

हालांकि, अब तक सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. ऐसे में फिलहाल आरबीएसई के छात्र ही आवेदन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. यदि 7 जुलाई तक भी सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. बता दें कि इस बार छात्रों का एडमिशन परसेंटेज के आधार पर होगा. इससे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए परसेंटाइल फार्मूला लागू कर रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.