ETV Bharat / city

Mahatma Gandhi English Medium School में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों (Mahatma Gandhi English Medium School) में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले के लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा विभाग (Education Department Rajasthan) की अधिसूचना के अनुसार 18 नवंबर को प्रवेश सूची जारी की जाएगी.

jaipur news, Rajasthan News
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 1:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 33 जिला मुख्यालयों पर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों (Mahatma Gandhi English Medium School) में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. इसके लिए अभिभावक 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 3 साल तक के बच्चों को नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में प्रवेश दिया जाएगा. हर कक्षा में फिलहाल 25 सीटें होंगी. सीटों से अधिक आवेदन आने की स्थिति में 17 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी.

सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है. प्री-प्राइमरी की तीनों कक्षाओं के बच्चों की सप्ताह में पांच दिन कक्षाएं लगेंगी. जबकि शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा.

पढ़ें- कल तीन जिलों में प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान का औचक निरीक्षण कर सकते हैं CM Gehlot

शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 15 नवंबर तक किए जा सकेंगे. आवेदनों की सूची 16 नवंबर को स्कूल में नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी. ज्यादा आवेदन होने पर 17 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. जबकि 18 नवंबर को प्रवेश सूची जारी की जाएगी. इस नोटिफिकेश में यह भी साफ किया गया है कि स्कूल के आसपास रहने वाले बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी.

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक का समय

शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं सर्दियों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी. जबकि गर्मियों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक प्री-प्राइमरी के बच्चों की कक्षाएं लगेंगी.

बता दें कि राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्री-प्राइमरी की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा सरकार ने पिछले महीने की थी. हालांकि, फिलहाल 33 जिला मुख्यालयों पर स्थित स्कूलों में ही यह कक्षाएं शुरू की जा रही है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण का असर कम होने के कारण अब शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जयपुर. राजस्थान में 33 जिला मुख्यालयों पर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों (Mahatma Gandhi English Medium School) में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. इसके लिए अभिभावक 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 3 साल तक के बच्चों को नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में प्रवेश दिया जाएगा. हर कक्षा में फिलहाल 25 सीटें होंगी. सीटों से अधिक आवेदन आने की स्थिति में 17 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी.

सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है. प्री-प्राइमरी की तीनों कक्षाओं के बच्चों की सप्ताह में पांच दिन कक्षाएं लगेंगी. जबकि शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा.

पढ़ें- कल तीन जिलों में प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान का औचक निरीक्षण कर सकते हैं CM Gehlot

शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 15 नवंबर तक किए जा सकेंगे. आवेदनों की सूची 16 नवंबर को स्कूल में नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी. ज्यादा आवेदन होने पर 17 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. जबकि 18 नवंबर को प्रवेश सूची जारी की जाएगी. इस नोटिफिकेश में यह भी साफ किया गया है कि स्कूल के आसपास रहने वाले बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी.

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक का समय

शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं सर्दियों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी. जबकि गर्मियों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक प्री-प्राइमरी के बच्चों की कक्षाएं लगेंगी.

बता दें कि राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्री-प्राइमरी की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा सरकार ने पिछले महीने की थी. हालांकि, फिलहाल 33 जिला मुख्यालयों पर स्थित स्कूलों में ही यह कक्षाएं शुरू की जा रही है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण का असर कम होने के कारण अब शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.