जयपुर. राजधानी में छात्र 12वीं पास करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों या सरकारी कॉलेजों का रुख करते हैं. इनमें आरबीएसई के साथ सीबीएसई के छात्र भी शामिल हैं. इस बार न तो कोरोना और न ही परसेंटाइल फार्मूला का फायदा छात्रों को मिलने वाला है. इस बार छात्रों का एडमिशन परसेंटेज के आधार पर होगा. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई से बढ़ाकर 16 जुलाई की गई थी. सीबीएसई छात्रों की खातिर डेट आगे बढ़ाई गई और 16 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई थी.
इससे पहले आरबीएसई में बड़ी संख्या में छात्रों के 90% से ज्यादा अंक किए थे. कट ऑफ उसी आधार पर ज्यादा जाने की उम्मीद है. ऐसे में छात्रों के लिए एडमिशन टेढ़ी खीर साबित होने वाला है. राजस्थान विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए आरबीएसई (Rajasthan government Colleges seats for different courses) और सीबीएसई के छात्रों की ओर से चारों संघटक कॉलेजों में कुल 51 हजार 548 आवेदन किए गए थे. जिनमें से 48 हजार 500 कंप्लीट थे.
सत्र 2022-23 में संघटक कॉलेजों में अब तक किए आवेदन :
राजस्थान कॉलेज | 6236 |
महारानी कॉलेज | 11050 |
महाराजा कॉलेज | 5379 |
कॉमर्स कॉलेज | 2169 |
इसके अलावा म्यूजिक में 38 और म्यूजिकल आर्ट्स में 115 आवेदन आ चुके थे. ये सभी आवेदन आरबीएसई और दूसरे स्टेट बोर्ड के हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय में 25 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है. जिसकी वजह से छात्रों को यूजी कोर्स में दाखिला मिलने में मुश्किल हो सकती है.
पढ़ें. Admission in Rajasthan University: आरयू के संघटक कॉलेजों में शुरू हुए एडमिशन
राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में सीट :
कॉमर्स कॉलेज सीट-
बीकॉम पास कोर्स | 660 |
बीकॉम ऑनर्स | 60 |
सेल्फ फाइनेंस कोर्स में बीकॉम पास कोर्स (इवनिंग) | 420 |
बीसीए | 120 |
बीबीए | 120 |
महाराजा कॉलेज सीट -
बीएससी पास कोर्स | 720 |
बीएससी ऑनर्स | 330 |
बीसीए | 120 |
पढ़ें. कोटा में टूटेगा एडमिशन का रेकॉर्ड, अबतक 90 हजार छात्रों ने लिया कोचिंग सेंटरों में दाखिला
राजस्थान कॉलेज सीट -
बीए | 480 |
बीए ऑनर्स | 600 |
बीए सेल्फ फाइनेंस स्कीम (इवनिंग) | 480 |
महारानी कॉलेज सीट -
बीए पास कोर्स | 600 |
बीए ऑनर्स | 660 |
बीकॉम पास कोर्स | 180 |
बीकॉम ऑनर्स | 180 |
बीकॉम पास कोर्स सेल्फ फाइनेंस | 120 |
बीबीए | 120 |
बीएससी पास कोर्स | 240 |
बीएससी ऑनर्स | 120 |
बीएससी होम साइंस | 40 |
बीसीए | 120 |
ऐड ऑन कोर्स | 150 |
इनके अलावा जयपुर जिले के 33 सरकारी कॉलेजों में भी दाखिले को लेकर होड़ मची हुई है. मुख्य रूप से बीए में. बीकॉम और बीएससी के लिए सीट से कम आवेदन ही आए हैं. लेकिन इनमें भी सीबीएसई के छात्रों के आवेदन आने अभी बाकी हैं. यही वजह है कि इन सरकारी कॉलेजों में फिलहाल डाटा एनालाइज किया जा रहा है.
कैसे करें आवेदन?: प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय प्रवेश वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन करने से पहले विद्यार्थियों की दस्तावेज के रूप में रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, काले बॉलपेन से सादा पेपर पर हस्ताक्षर, कक्षा 10 की अंक तालिका, कक्षा 12 की अंक तालिका, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी बनी हुई होनी चाहिए. चूंकि इस बार आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं ऐसे में विद्यार्थियों के पास एसएसओ आईडी (SSO ID) होना अनिवार्य किया गया है. वहीं, बिना आधार कार्ड (Aadhar Card) भी आवेदन नहीं कर सकेंगे.
बता दें कि यूजी प्रथम वर्ष में राजस्थान के निवासियों के लिए आर्ट्स, कॉर्मस में 45 प्रतिशत और विज्ञान संकाय में 48 प्रतिशत न्यूनतम पात्रता रखी गई है. वहीं बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों के लिए 60 फीसदी है. इसके अलावा पॉलिसी में कश्मीर घाटी विस्थापित, कश्मीरी पंडितों के लिए भी विशेष प्रावधान किए हैं. हर संकाय में प्रवेश के लिए उपलब्ध स्थान में से एक फीसदी स्थान कश्मीर घाटी विस्थापितों के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगे. उन्हें अंतिम प्रवेश तिथि के 30 दिन बाद तक प्रवेश दिया जा सकेगा. निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांक में 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी. यदि किसी संकाय में इस वर्ग के अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन नहीं करेंगे तो अंतिम तिथि के बाद इन स्थानों को सामान्य भर्ती से भरा जा सकेगा.