ETV Bharat / city

गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त, ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी - विराटनगर में कोरोना

जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि घरों में रहकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें. साथ ही हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

Monitoring from drones in Jaipur, Corona in Viratnagar
ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
author img

By

Published : May 23, 2021, 8:34 AM IST

विराटनगर (जयपुर). राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिन स्थानों में कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वहां प्रशासन ड्रोन के जरिए निगरानी कर रहा है. पावटा, प्रागपुरा, बड़नगर, राजनौता सहित ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन द्वारा विभिन्न ए, बी, सी श्रेणी के स्थानों पर तीसरी आंख से निगरानी रखी जा रही है.

गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त

प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना लेकर प्रशासन सख्त है. पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. साथ ही आम जनता से अनुरोध किया जा रहा है कि वो अपने घरों में रहकर सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन का पालन करें. आमजन घर पर रहकर अनावश्यक संक्रमण की चपेट में आने से बच सकता है और कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रण किया जा सकता है.

पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने के लिए 3960 होमगार्ड और बॉर्डर होमगार्ड होंगे तैनात

क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो, इसी को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में जी तोड़ मेहनत कर कड़ाई से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवा रहे हैं. इसी को लेकर प्रशासन ड्रोन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर नजर रख रहा है, ताकि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों की पहचान हो सके और उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ड्रोन के माध्यम से स्थानीय अधिकारी लगातार क्षेत्र में नजर रख रहे हैं तथा मोहल्लों एवं मुख्य बाजारों में ड्रोन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गाइडलाइन का पूर्णतयः पालन हो रहा है और अनावश्यक रूप से कहीं भीड़ इकट्ठी ना हो.

विराटनगर (जयपुर). राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिन स्थानों में कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वहां प्रशासन ड्रोन के जरिए निगरानी कर रहा है. पावटा, प्रागपुरा, बड़नगर, राजनौता सहित ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन द्वारा विभिन्न ए, बी, सी श्रेणी के स्थानों पर तीसरी आंख से निगरानी रखी जा रही है.

गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त

प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना लेकर प्रशासन सख्त है. पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. साथ ही आम जनता से अनुरोध किया जा रहा है कि वो अपने घरों में रहकर सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन का पालन करें. आमजन घर पर रहकर अनावश्यक संक्रमण की चपेट में आने से बच सकता है और कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रण किया जा सकता है.

पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने के लिए 3960 होमगार्ड और बॉर्डर होमगार्ड होंगे तैनात

क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो, इसी को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में जी तोड़ मेहनत कर कड़ाई से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवा रहे हैं. इसी को लेकर प्रशासन ड्रोन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर नजर रख रहा है, ताकि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों की पहचान हो सके और उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ड्रोन के माध्यम से स्थानीय अधिकारी लगातार क्षेत्र में नजर रख रहे हैं तथा मोहल्लों एवं मुख्य बाजारों में ड्रोन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गाइडलाइन का पूर्णतयः पालन हो रहा है और अनावश्यक रूप से कहीं भीड़ इकट्ठी ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.