ETV Bharat / city

गंभीर अपराधों पर PHQ सख्त: चित्तौड़गढ़ गोवंश मामले का संदिग्ध हिरासत में, सिरोही हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ती जा रही हैं. जिसे देखते हुए एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा पुलिस मुख्यालय स्तर पर गंभीर अपराधों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, ADG Crime Dr. Ravi Prakash Mehrada
एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 7:23 PM IST

जयपुर. प्रदेश में घटित बड़ी घटनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है. पिछले दिनों डीजीपी एमएल लाठर ने कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा पुलिस मुख्यालय स्तर पर गंभीर अपराधों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में पहली पीडियाट्रिक कैथ लैब का CM अशोक गहलोत ने किया लोकार्पण

एडीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने चित्तौड़गढ़ और सिरोही जिले में घटित दो बड़ी घटनाओं में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का ब्योरा देते हुए बताया कि 13 और 14 जून की रात को चित्तौड़गढ़ के भीलखण्डा चौराहे पर दो व्यक्ति कुछ गोवंश लेकर मध्य प्रदेश जा रहे थे. जिस पर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति बाबू पुत्र धन्ना भील की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई और दूसरा पिंटू पुत्र वर सिंह भील गम्भीर रुप से घायल हो गया.

पुलिस मुख्यालय स्तर पर गंभीर अपराधों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही

मेहरड़ा ने बताया कि इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज कर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने अब तक 7-8 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शेष अभियुक्तों को चिन्हित कर इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आईजी रेंज उदयपुर सत्यवीर सिंह सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

पढ़ेंः उदयपुर में पटवारी 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप

एडीजी क्राईम ने सिरोही के मामले में बताया कि 23 नवंबर 2020 को एक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ था. प्रकरण में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह ज्यूडिशल कस्टडी में 6 महीने रहा और अभी जमानत पर बाहर आया था. अभियुक्त 12 जून को पीड़ित महिला के घर गया और चाकू से वार कर महिला की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर. प्रदेश में घटित बड़ी घटनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है. पिछले दिनों डीजीपी एमएल लाठर ने कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा पुलिस मुख्यालय स्तर पर गंभीर अपराधों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में पहली पीडियाट्रिक कैथ लैब का CM अशोक गहलोत ने किया लोकार्पण

एडीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने चित्तौड़गढ़ और सिरोही जिले में घटित दो बड़ी घटनाओं में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का ब्योरा देते हुए बताया कि 13 और 14 जून की रात को चित्तौड़गढ़ के भीलखण्डा चौराहे पर दो व्यक्ति कुछ गोवंश लेकर मध्य प्रदेश जा रहे थे. जिस पर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति बाबू पुत्र धन्ना भील की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई और दूसरा पिंटू पुत्र वर सिंह भील गम्भीर रुप से घायल हो गया.

पुलिस मुख्यालय स्तर पर गंभीर अपराधों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही

मेहरड़ा ने बताया कि इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज कर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने अब तक 7-8 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शेष अभियुक्तों को चिन्हित कर इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आईजी रेंज उदयपुर सत्यवीर सिंह सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

पढ़ेंः उदयपुर में पटवारी 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप

एडीजी क्राईम ने सिरोही के मामले में बताया कि 23 नवंबर 2020 को एक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ था. प्रकरण में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह ज्यूडिशल कस्टडी में 6 महीने रहा और अभी जमानत पर बाहर आया था. अभियुक्त 12 जून को पीड़ित महिला के घर गया और चाकू से वार कर महिला की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.