जयपुर. धुलंडी के दिन 10 मार्च को जलदाय विभाग की ओर से जयपुर शहर में अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जाएगी. यह जानकारी पीएचईडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने दी.
पढ़ें: स्पेशलः महिला दिवस से अनजान कचरे के बीच यूं ही गुजर जाता है इन महिलाओं का दिन
सोलंकी ने बताया कि इसके लिए विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. सभी अधिशासी अभियंता होली पर विशेष पेयजल वितरण के लिए उनके अधीन हेडवर्क्स पर स्थित पानी की मांग का आकलन कर निर्धारित अवधि के बीच जोनवार अतिरिक्त पेयजल वितरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. जलदाय विभाग की ओर से हर साल धुलंडी के दिन जलदाय विभाग की ओर से प्रतिदिन अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जाती है ताकि होली खेलने के बाद जनता को पानी की कमी ना हो.