ETV Bharat / city

धुलंडी पर जयपुर में अतिरिक्त पेयजल सप्लाई, लोगों को मिली राहत

धुलंडी को होली खेलने के कारण लोगों को अतिरिक्त पानी की आवश्यकता को देखते हुए जयपुर में अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जाएगी. पीएचईडी विभाग के अनुसार होली को देखते हुए 30 मिनट अतिरिक्त पेयजल सप्लाई की जाएगी.

जयपुर न्यूज, jaipur news
धुलंडी के दिन अतिरिक्त पानी की सप्लाई
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 7:37 PM IST

जयपुर. धुलंडी के दिन 10 मार्च को जलदाय विभाग की ओर से जयपुर शहर में अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जाएगी. यह जानकारी पीएचईडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने दी.

धुलंडी के दिन अतिरिक्त पानी की सप्लाई
अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि धुलंडी के दिन प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति के अतिरिक्त जयपुर शहर में अतिरिक्त पानी की आपूर्ति की जाएगी. जलदाय विभाग की ओर से 30 मिनट के लिए अतिरिक्त पेयजल वितरण किया जाएगा. दोपहर 1 से 2:30 बजे के बीच चरणबद्ध रूप से पूरे शहर में यह सप्लाई की जाएगी.

पढ़ें: स्पेशलः महिला दिवस से अनजान कचरे के बीच यूं ही गुजर जाता है इन महिलाओं का दिन

सोलंकी ने बताया कि इसके लिए विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. सभी अधिशासी अभियंता होली पर विशेष पेयजल वितरण के लिए उनके अधीन हेडवर्क्स पर स्थित पानी की मांग का आकलन कर निर्धारित अवधि के बीच जोनवार अतिरिक्त पेयजल वितरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. जलदाय विभाग की ओर से हर साल धुलंडी के दिन जलदाय विभाग की ओर से प्रतिदिन अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जाती है ताकि होली खेलने के बाद जनता को पानी की कमी ना हो.

जयपुर. धुलंडी के दिन 10 मार्च को जलदाय विभाग की ओर से जयपुर शहर में अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जाएगी. यह जानकारी पीएचईडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने दी.

धुलंडी के दिन अतिरिक्त पानी की सप्लाई
अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि धुलंडी के दिन प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति के अतिरिक्त जयपुर शहर में अतिरिक्त पानी की आपूर्ति की जाएगी. जलदाय विभाग की ओर से 30 मिनट के लिए अतिरिक्त पेयजल वितरण किया जाएगा. दोपहर 1 से 2:30 बजे के बीच चरणबद्ध रूप से पूरे शहर में यह सप्लाई की जाएगी.

पढ़ें: स्पेशलः महिला दिवस से अनजान कचरे के बीच यूं ही गुजर जाता है इन महिलाओं का दिन

सोलंकी ने बताया कि इसके लिए विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. सभी अधिशासी अभियंता होली पर विशेष पेयजल वितरण के लिए उनके अधीन हेडवर्क्स पर स्थित पानी की मांग का आकलन कर निर्धारित अवधि के बीच जोनवार अतिरिक्त पेयजल वितरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. जलदाय विभाग की ओर से हर साल धुलंडी के दिन जलदाय विभाग की ओर से प्रतिदिन अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जाती है ताकि होली खेलने के बाद जनता को पानी की कमी ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.