ETV Bharat / city

अब तक कोविड- 19 के काम में व्यस्त निगम ने सामान्य कार्यों के लिए कसी कमर, लेकिन मीटिंग में कोविड-19 को ही भूल बैठे - corporation commissioner meeting

कोविड- 19 के दौर में अपने सामान्य कार्यों को भूल चुके निगम ने फिर कमर कस ली है. बुधवार को निगम मुख्यालय पर तमाम जोन डीसी और कार्यालय डीसी की निगम कमिश्नर ने मीटिंग ली. इस दौरान राजस्व, सफाई, आवारा पशु प्रबंधन, संपर्क और कॉल सेंटर शिकायतों की पेंडेंसी और बाढ़ नियंत्रण कक्ष को लेकर चर्चा की गई. हालांकि अब तक कोविड-19 कार्य में व्यस्त निगम के अधिकारी मीटिंग में कोविड-19 को ही भुला बैठे.

कोविड 19 की खबर  जयपुर नगर निगम  routine work  jaipur nagar nigam  jaipur news  जयपुर की खबर  covid 19 news  बाढ़ नियंत्रण कक्ष  flood control room  निगम कमिश्नर की मीटिंग
मीटिंग में कोविड को ही भूल बैठे
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:21 PM IST

जयपुर. बीते दो महीने से शहर को सैनिटाइज करने, राशन वितरण और कोविड- 19 से जुड़े दूसरे कार्यों में लगे निगम के अधिकारी फिर अपने मूल कार्य की तरफ से लौटे हैं. सफाई, स्ट्रीट लाइट, नालों की सफाई, आवारा पशु प्रबंधन को लेकर पेंडिंग चल रही हजारों शिकायतों को फिर टटोला गया.

मीटिंग में कोविड को ही भूल बैठे

निगम कमिश्नर ने सभी जोन डीसी और कार्यालय डीसी को शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष को तीन के बजाय चार जगह बनाए जाने का निर्णय लिया. इस संबंध में निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि कोविड- 19 को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद सभी जोन उपायुक्तों से चर्चा की गई. निगम में अब कोविड कार्य के साथ सामान्य कार्य भी शुरू हो गए हैं और अब राजस्व, सफाई, आवारा पशु प्रबंधन और स्ट्रीट लाइट के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बब्बर शेर सिद्धार्थ की मौत

उन्होंने बताया कि चूंकि 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष शुरू हो रहे हैं. ऐसे में इस बार मालवीय नगर फायर स्टेशन को भी शामिल करते हुए चार फायर स्टेशन से व्यवस्थाएं संचालित होंगी. वहीं संपर्क और कॉल सेंटर की पेंडिंग चल रही 2 हजार 500 शिकायतें, जिसमें स्ट्रीट लाइट की 1 हजार 200 और अन्य 13 शिकायतें शामिल हैं. उनका जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए जाने की भी बात कही.

हालांकि इस दौरान निगम के अधिकारी जो अब तक कोविड-19 के कार्यों में जुटे हुए थे, वो खुद सोशल डिस्टेंसिंग की पालन को भुला बैठे. यही नहीं खुद निगम कमिश्नर विजयपाल सिंह ने मीटिंग के दौरान मास्क लगाना तक उचित नहीं समझा. जहां एक ओर निगम प्रशासन मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान काट रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर निगम परिसर में अधिकारियों से एडवाइजरी की पालना कौन कराएगा.

जयपुर. बीते दो महीने से शहर को सैनिटाइज करने, राशन वितरण और कोविड- 19 से जुड़े दूसरे कार्यों में लगे निगम के अधिकारी फिर अपने मूल कार्य की तरफ से लौटे हैं. सफाई, स्ट्रीट लाइट, नालों की सफाई, आवारा पशु प्रबंधन को लेकर पेंडिंग चल रही हजारों शिकायतों को फिर टटोला गया.

मीटिंग में कोविड को ही भूल बैठे

निगम कमिश्नर ने सभी जोन डीसी और कार्यालय डीसी को शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष को तीन के बजाय चार जगह बनाए जाने का निर्णय लिया. इस संबंध में निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि कोविड- 19 को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद सभी जोन उपायुक्तों से चर्चा की गई. निगम में अब कोविड कार्य के साथ सामान्य कार्य भी शुरू हो गए हैं और अब राजस्व, सफाई, आवारा पशु प्रबंधन और स्ट्रीट लाइट के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बब्बर शेर सिद्धार्थ की मौत

उन्होंने बताया कि चूंकि 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष शुरू हो रहे हैं. ऐसे में इस बार मालवीय नगर फायर स्टेशन को भी शामिल करते हुए चार फायर स्टेशन से व्यवस्थाएं संचालित होंगी. वहीं संपर्क और कॉल सेंटर की पेंडिंग चल रही 2 हजार 500 शिकायतें, जिसमें स्ट्रीट लाइट की 1 हजार 200 और अन्य 13 शिकायतें शामिल हैं. उनका जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए जाने की भी बात कही.

हालांकि इस दौरान निगम के अधिकारी जो अब तक कोविड-19 के कार्यों में जुटे हुए थे, वो खुद सोशल डिस्टेंसिंग की पालन को भुला बैठे. यही नहीं खुद निगम कमिश्नर विजयपाल सिंह ने मीटिंग के दौरान मास्क लगाना तक उचित नहीं समझा. जहां एक ओर निगम प्रशासन मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान काट रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर निगम परिसर में अधिकारियों से एडवाइजरी की पालना कौन कराएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.