ETV Bharat / city

राजस्थान: 9 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, देखिए पूरी लिस्ट...

गहलोत सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए 9 IAS अधिकारियों को उनके विभाग के अलावा अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया है. देखिए पूरी लिस्ट...

Rajasthan News,  additional charge given to 9 IAS officers
गहलोत सरकार
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:50 AM IST

जयपुर. गहलोत सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए 9 आईएएस अधिकारियों को उनके विभाग के अलावा अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इन अधिकारियों की अनुपस्थिति में राज्य में उनके कार्य के दायित्व दूसरे अफसरों को दिए गए हैं.

Rajasthan News,  additional charge given to 9 IAS officers
देखिए पूरी लिस्ट

पढ़ें- विधानसभा में पायलट कैंप के विधायक ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- बजट में मेरे क्षेत्र को क्यों नहीं दी गई सड़कें

डीओपी के आदेशानुसार आईएएस नवीन जैन के विभागों का अतिरिक्त प्रभार आईएएस हेमंत कुमार गेरा को, आईएएस नीरज के पवन के विभागों का प्रभार आईएएस राजेश कुमार यादव को, आईएएस वी सर्वाना कुमार का आईएएस नारायण लाल मीणा को, आईएएस ओम प्रकाश का आईएएस तारा चंद मीणा को, आईएएस उर्मिला राजोरिया का आरएएस राजेंद्र शेखर को, आईएएस बाबू लाल मीणा का आईएएस महेश चंद्र शर्मा को, आईएएस कैलाश बैरवा का आईएएस विश्व मोहन शर्मा को, आईएएस प्रतिभा सिंह का आईएएस रश्मि गुप्ता को और आईएएस ओम प्रकश कसेरा का प्रभार आरएएस नीतू बारूपाल को दिया गया है.

अतिरिक्त प्रभार देने का कारण

दरअसल, कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने राज्य के कई अफसरों को असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में बतौर पर्यवेक्षक तैनात कर दिया था. इसके कारण प्रदेश में उनके अधीन होने वाले काम पर असर ना पड़े इसलिए व्यवस्था की गई है.

जयपुर. गहलोत सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए 9 आईएएस अधिकारियों को उनके विभाग के अलावा अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इन अधिकारियों की अनुपस्थिति में राज्य में उनके कार्य के दायित्व दूसरे अफसरों को दिए गए हैं.

Rajasthan News,  additional charge given to 9 IAS officers
देखिए पूरी लिस्ट

पढ़ें- विधानसभा में पायलट कैंप के विधायक ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- बजट में मेरे क्षेत्र को क्यों नहीं दी गई सड़कें

डीओपी के आदेशानुसार आईएएस नवीन जैन के विभागों का अतिरिक्त प्रभार आईएएस हेमंत कुमार गेरा को, आईएएस नीरज के पवन के विभागों का प्रभार आईएएस राजेश कुमार यादव को, आईएएस वी सर्वाना कुमार का आईएएस नारायण लाल मीणा को, आईएएस ओम प्रकाश का आईएएस तारा चंद मीणा को, आईएएस उर्मिला राजोरिया का आरएएस राजेंद्र शेखर को, आईएएस बाबू लाल मीणा का आईएएस महेश चंद्र शर्मा को, आईएएस कैलाश बैरवा का आईएएस विश्व मोहन शर्मा को, आईएएस प्रतिभा सिंह का आईएएस रश्मि गुप्ता को और आईएएस ओम प्रकश कसेरा का प्रभार आरएएस नीतू बारूपाल को दिया गया है.

अतिरिक्त प्रभार देने का कारण

दरअसल, कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने राज्य के कई अफसरों को असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में बतौर पर्यवेक्षक तैनात कर दिया था. इसके कारण प्रदेश में उनके अधीन होने वाले काम पर असर ना पड़े इसलिए व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.