जयपुर. टीवी शो बिग बॉस-9 से मशहूर हुए अभिनेता सुयश राय ने अब सिंगिंग के क्षेत्र में कदम बढ़ा रहे हैं. जिसके चलते सुयश राय शनिवार को पिंक सिटी जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने नए पंजाबी सॉन्ग 'खूबसीरत' का ट्रेलर लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने अपनी म्यूजिक से जुड़े कई एक्सपीरियंस भी शेयर किए.
इस मौके पर एक्टर और सिंगर सुयश राय ने एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में अपने सॉन्ग की लाइव परफॉर्मेंस देकर प्रमोशन भी किया. जहां उन्होंने खुद के न्यू पंजाबी सॉन्ग 'खूबसीरत' सहित बॉलीवुड गीतों की धमाकेदार प्रस्तुति देकर स्टूडेंट्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. हॉस्टल नाइट कार्यक्रम में सुयश राय को 'शान ए मोकिकी' अवार्ड से नवाजा गया. इस मौके पर स्टूडेंट्स में अपने चहते स्टार के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.
पढ़ेंः जोधपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में बड़ी चूक, 6 पुलिसकर्मी निलंबित
वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए सुयश राय ने अपने करियर के कई अनसुने पहलुओं को साझा किया. उन्होंने कहा कि मेरा करियर 2009 में शुरू हुआ, जब मैंने मुंबई टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. तब एक्टिंग, रैम्प शो, रियल्टी शो कि वो एक अलग जर्नी थी, जो कि बिग बॉस-9 के बाद 2 टीवी शो तक ही थी. लेकिन टीवी उतनी सेटिस्फेक्शन नहीं दे रहा था. फिर म्यूजिक का चस्का लगा और उसे सीरियस लेने लगा. यही वजह है कि तब से लेकर अब तक म्यूजिक कर रहा हूं. वहीं अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आगे कुछ फिल्म और वेब सीरीज के लिए भी सॉन्ग आएंगे.