जयपुर. लंबे समय से बीमार चल रही फिल्म अभिनेता इरफान खान की मां का शनिवार सुबह देहावसान हो गया. सईदा बेगम 95 साल की थीं और जयपुर में कर्बला के निकट अपने दूसरे बेटे के पास रहती थीं. वहीं, लॉकडाउन के कारण इरफान खान उनके जनाजे में शामिल नहीं हो पाए.
फिल्म अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार सुबह जयपुर में निधन हो गया. टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखने वाली 95 वर्षीय सईदा बेगम की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. उन्होंने तकरीबन सुबह 10:30 पर जयपुर के रामगढ़ मोड़ बेनीवाल कांटा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.
पढ़ें- कोरोना की जंग जिताने वाले डूंगरपुर के यह 4 हीरो, बताई जीत की प्रमुख वजह....
सईदा बेगम के जनाजे के लिए ब्रह्मपुरी पुलिस थाने की ओर से अधिकतम 15 लोगों को जनाजे में शामिल होने की अनुमति दी गई. शाम 5:00 बजे बेनीवाल कांटे से उनका जनाजा चुंगी स्थित कब्रिस्तान तक ले जाया गया, जहां उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया. इस संबंध में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि लॉकडाउन के चलते जनाजे में शामिल होने के लिए अधिकतम 15 लोगों की स्वीकृति दी गई. इस संबंध में परिजनों को भी समझाइश कर पाबंद किया गया.
हालांकि इस लॉकडाउन के चलते इरफान खान अपनी मां के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाए. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार इरफान बीते साल ही एक गंभीर बीमारी का इलाज करा विदेश से लौटे थे और उसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की थी. फिलहाल इरफान की लोकेशन मुंबई बताई जा रही है.