ETV Bharat / city

चेंजिंग रूम में कैमरा लगाने पर होगी कार्रवाई...मॉल और शोरूमों में की जा रही चेकिंग

जयपुर पुलिस इन-दिनों राजधानी के तमाम मॉल और गारमेंट शोरूम के चेंजिंग रूम की चेकिंग कर रही है. इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर ने महिला पुलिस अधिकारियों के साथ टीम को भेजकर चेंजिंग रूम की जांचने के लिए कहा है कि उसमें कोई कैमरा तो नहीं लगा है. साथ ही इस दौरान महिलाओं के निजता के हनन के संबंध में शोरूम संचालकों और कर्मचारियों को सचेत भी किया जा रहा है.

Action on camera to changing room, जयपुर पुलिस करेगी चेंजिंग रूम की जांच
चेंजिंग रूम को कैमरा लगाने वालों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 6:52 PM IST

जयपुर. शहर के राजा पार्क इलाके में बीते दिनों एक मॉल के शोरूम में चेंजिंग रूम के अंदर कपड़े ट्राई कर रही एक युवती की आपत्तिजनक फोटो खींचने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ था. जिसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर ने राजधानी के तमाम मॉल और गारमेंट शोरूम में मौजूद चेंजिंग रूम को जांचने के निर्देश दिए हैं. प्रत्येक थाना इलाके स्थित मॉल और गारमेंट शोरूम में महिला पुलिस अधिकारियों के साथ टीम को भेजकर चेंजिंग रूम को जांचने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही महिलाओं के निजता के हनन के संबंध में शोरूम संचालकों और कर्मचारियों को सचेत भी किया जा रहा है.

चेंजिंग रूम को कैमरा लगाने वालों पर कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन पर पूरे जयपुर शहर में मॉल और गारमेंट शोरूम में मौजूद चेंजिंग रूम की बारीकी के साथ जांच की जा रही है. इसके साथ ही शोरूम में आने वाली किसी भी महिला और युवती के प्रति लापरवाही ना बरतने को लेकर चेतावनी भी दी जा रही है.

पढे़ं- जोधपुर: नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार

वहीं मॉल के मैनेजर और शोरूम संचालक को नोटिस देकर पुलिस द्वारा चेताया भी जा रहा है कि यदि शोरूम में आने वाली किसी महिला या युवती के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार होता है तो फिर पुलिस द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पूर्व में घटित हुए घटनाक्रम में युवती की आपत्तिजनक फोटो खींचने वाले शोरूम कर्मचारी को गिरफ्तार करने के साथ ही शोरूम के संचालक से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. शोरूम संचालक की प्रकरण में किसी भी तरह की कोई संलिप्तता पाई जाती है तो पुलिस संचालक को भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी.

जयपुर. शहर के राजा पार्क इलाके में बीते दिनों एक मॉल के शोरूम में चेंजिंग रूम के अंदर कपड़े ट्राई कर रही एक युवती की आपत्तिजनक फोटो खींचने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ था. जिसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर ने राजधानी के तमाम मॉल और गारमेंट शोरूम में मौजूद चेंजिंग रूम को जांचने के निर्देश दिए हैं. प्रत्येक थाना इलाके स्थित मॉल और गारमेंट शोरूम में महिला पुलिस अधिकारियों के साथ टीम को भेजकर चेंजिंग रूम को जांचने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही महिलाओं के निजता के हनन के संबंध में शोरूम संचालकों और कर्मचारियों को सचेत भी किया जा रहा है.

चेंजिंग रूम को कैमरा लगाने वालों पर कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन पर पूरे जयपुर शहर में मॉल और गारमेंट शोरूम में मौजूद चेंजिंग रूम की बारीकी के साथ जांच की जा रही है. इसके साथ ही शोरूम में आने वाली किसी भी महिला और युवती के प्रति लापरवाही ना बरतने को लेकर चेतावनी भी दी जा रही है.

पढे़ं- जोधपुर: नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार

वहीं मॉल के मैनेजर और शोरूम संचालक को नोटिस देकर पुलिस द्वारा चेताया भी जा रहा है कि यदि शोरूम में आने वाली किसी महिला या युवती के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार होता है तो फिर पुलिस द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पूर्व में घटित हुए घटनाक्रम में युवती की आपत्तिजनक फोटो खींचने वाले शोरूम कर्मचारी को गिरफ्तार करने के साथ ही शोरूम के संचालक से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. शोरूम संचालक की प्रकरण में किसी भी तरह की कोई संलिप्तता पाई जाती है तो पुलिस संचालक को भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.