जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल द्वारा विधायक नगर पश्चिम में बनाए जा रहे, विधायक आवास परियोजना को लेकर सोमवार को पुराने आवासों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई. यहां मौजूद कुल 54 आवासों में से आवासन मंडल को अभी 21 आवास ही सुपुर्द किए गए हैं. जिन्हें आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की मौजूदगी में तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई. बता दें कि यहां 24000 वर्ग मीटर भूमि पर 160 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे.
ज्योति नगर में विधानसभा के पास बने विधायक आवासों को अपर्याप्त और पुराने ढंग से बने होने के चलते, अब यहां आधुनिक बहुमंजिला फ्लैट्स की योजना लाई गई है. पहले ये काम जेडीए को सुपुर्द किया गया था, लेकिन इसी साल 6 जून को हाउसिंग बोर्ड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया.
पढे़ंः करौली में पंचायत चुनाव के तहत मतदान जारी, महिलाएं ले रहीं बढ़-चढ़कर हिस्सा
मंत्रिमंडलीय उप समिति के सामने विधायक आवास प्रोजेक्ट के लेआउट का प्रदर्शन किया गया और उसके बाद यूडीएच मंत्री ने इसे फाइल पर भी अप्रूव कर दिया. जिसके बाद पुराने आवासों को हटाने के लिए एक टेंडर किया गया. हालांकि, विधायकों से आवास खाली कराने में विधानसभा को कुछ समय लग रहा है. यहां मौजूद 54 में से 21 आवासों को ही अभी तक आवासन मंडल के सुपुर्द किया गया है. जिन्हें तोड़ने की कार्रवाई सोमवार को शुरू की गई हैं.
आवासन आयुक्त की मौजूदगी में यह काम शुरू हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगभग एक से डेढ़ महीने में पुराने आवासों को हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा और नए आवासों को बनाने का करीब 250 करोड़ का टेंडर है. जिसकी राज्य सरकार से वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. विधायक आवास परिसर में जी प्लस 8 टावरों का निर्माण करवाया जाएगा. एक फ्लैट का निर्मित एरिया 3200 वर्ग फीट होगा. जिसमें चार बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक डाइनिंग रूम, एक बड़ी रसोई, एक एंट्री लोबी, एक स्टोर और अटैच बाथरूम सहित एक घरेलू सहायक का कमरा होगा. क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, इनडोर/आउटडोर गेम सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी होंगी.
वहीं, जालूपुरा विधायक आवास की जो जमीन सामान्य प्रशासन विभाग के नाम दर्ज है. इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि जालूपुरा में 16 हजार वर्ग मीटर जमीन है, जो अभी सामान्य प्रशासन विभाग के नाम है. जिसे हाउसिंग बोर्ड के नाम करने की प्रक्रिया चल रही है. जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी हो जाती है, उसके बाद उस जमीन से पुराने आवास हटाकर, उसका डेवलपमेंट कर उसे बेचकर फंड इकट्ठा किया जाएगा.
पढे़ंः भीलवाड़ा: मतदान के दौरान नहीं हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
बता दें कि पूर्व में ज्योति नगर स्थित विधायक नगर पश्चिम में बहुमंजिला इमारतों में 176 विधायक आवास बनाए जाने थे. जिनको घटाकर अब 160 कर दिया गया है. इससे सेंट्रल लॉन का क्षेत्रफल 2 गुना हो जाएगा. वहीं जो विधायक अभी विधानसभा द्वारा दी गई आवास सुविधा उपयोग में ले रहे हैं, उनको आवासन मंडल की मानसरोवर योजना में निर्मित अरावली एनक्लेव और द्वारका ट्विंस में 96 फ्लैट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.